Get App

देश के 3 सरकारी बैंकों ने घटाया होम लोन इंटरेस्ट! कम किया MCLR, कम हो जाएगी EMI, सस्ता होगा कर्ज

MCLR: देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को राहत दी है। तीनों पब्लिक सेक्टर बैंकों ने MCLR घटा दिया है। जुलाई महीने की शुरुआत में ही सरकारी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) की कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:48 PM
देश के 3 सरकारी बैंकों ने घटाया होम लोन इंटरेस्ट! कम किया MCLR, कम हो जाएगी EMI, सस्ता होगा कर्ज
MCLR: देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को राहत दी है।

MCLR: देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को राहत दी है। तीनों पब्लिक सेक्टर बैंकों ने MCLR घटा दिया है। जुलाई महीने की शुरुआत में ही सरकारी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) की कटौती की है। 5 बेसिस प्वाइंट का मतलब हुआ 0.05 फीसदी तक रेट कम किया गया है। यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1% की कमी की है। इससे आम लोगों को लोन पर ब्याज दरें कम लगेंगी और EMI में राहत मिलेगी।

क्या है MCLR?

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक लोन दे सकते हैं। यह दर किसी भी लोन की न्यूनतम सीमा तय करती है। जब तक RBI की तरफ से कोई अलग निर्देश न हो, बैंक इससे कम ब्याज दर नहीं ले सकते। अब देश के तीन बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक MCLR घटा दिया है।

PNB ने घटाई ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें