Sarkari Yojana: 60 साल के बाद जिंदगीभर मिलेगी 60,000 रुपये पेंशन, जानें अटल पेंशन योजना में कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Sarkari Yojana Atal Pension Scheme: अटल पेंशन योजना गरीब और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना है। योजना के तहत 60 साल के बाद जीवन भर के लिए पेंशन मिलती है। अटल पेंशन में अधिकतम 5,000 रुपये मंथली और सालाना 60,000 रुपये पेंशन मिलती है

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Yojana Atal Pension Scheme: अटल पेंशन योजना गरीब और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना है।

Sarkari Yojana Atal Pension Scheme: अटल पेंशन योजना गरीब और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना है। योजना के तहत 60 साल के बाद जीवन भर के लिए पेंशन मिलती है। अटल पेंशन में अधिकतम 5,000 रुपये मंथली और सालाना 60,000 रुपये पेंशन मिलती है। अटल पेंशन योजना (APY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका मकसद भारत के सभी नागरिकों, विशेष रूप से गरीब, वंचित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा सिस्टम में लाना है। इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी। इसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) चला रहा है। अटल पेंशन योजना गरीब और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बड़ी मदद है। यह योजना जीवन भर के लिए पेंशन सुरक्षा देती है और परिवार को आर्थिक स्थिरता प्रदान करती है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में अब तक 56 लाख से अधिक नए खाताधारकों का नामांकन हो चुका है। योजना के तहत कुल नामांकन सात करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। यह योजना अपने दसवें साल में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को पेंशन कवरेज के दायरे में लाने में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है।

अटल पेंशन योजना के फायदे


इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹1,000, ₹2,000, ₹3,000, ₹4,000 या ₹5,000 की न्यूनतम गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन की अमाउंट आपके योगदान पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए यदि कोई 18 साल की उम्र में ₹1,000 मंथली पेंशन के लिए पैसा जमा करना शुरू करता है तो उसे केवल 42 रुपये मंथली देना होगा। वहीं, 40 साल की उम्र में ₹5,000 मंथली पेंशन के लिए अधिकतम ₹1,454 रुपये मंथली योगदान देना होगा। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें 'संपूर्ण सुरक्षा कवच' मिलता है। अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके जीवनसाथी को वही पेंशन मिलती है। जीवनसाथी के बाद नामित व्यक्ति को 60 साल की उम्र तक जमा पूरा पैसा वापिस मिल जाता है।

एलिजिबिलिटी

यह योजना 18 से 40 साल की आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।

आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।

इनकम टैक्स देने वाले लोग इस योजना के पात्र नहीं है।

पेंशन अमाउंट के अनुसार योगदान का पैसा अलग-अलग होता है।

कैसे करें अप्लाई?

ऑफलाइन तरीका

अपने बैंक में जाएं, जहां आपका सेविंग अकाउंट है।

बैंक से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें या उनकी वेबसाइट से डाउनलोड करें।

फॉर्म में सही जानकारी भरें और पेंशन ऑप्शन का विकल्प चुनें।

फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।

एप्लिकेशन स्वीकार होने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिल जाएगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया

अपने बैंक पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाएं।

लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

'सोशल सिक्योरिटी स्कीम' या 'अटल पेंशन योजना' सर्च करें।

आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी दें।

मंथली योगदान के लिए ऑटो-डेबिट की सहमति दें।

फॉर्म सबमिट करने से पहले जानकारी को वैरिफाई करें और फिर सबमिट कर दें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 24, 2024 2:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।