Credit Cards

आज लोग पहले के मुकाबले कम सेविंग्स कर रहे, सेविंग्स में घटती दिलचस्पी बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है 

सेविंग्स न सिर्फ व्यक्ति और परिवार के लिए जरूरी है बल्कि यह नेशनल इनवेस्टमेंट का आधार है। दशकों से इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री पर निवेश के लिए घरेलू सेविंग्स के पैसे का इस्तेमाल करता रहा है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में जीडीपी में परिवारों की नेट सेविंग्स की हिस्सेदारी गिरकर 5.3 फीसदी पर आ गई।

इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथलपुथल के बीच भी इंडियन इकोनॉमी का अच्छा प्रदर्शन जारी है। लेकिन, लोग अब सेविंग्स पर कम फोकस कर रहे हैं। लोगों में सेविंग्स की आदत में यह बदलाव इकोनॉमी के लिए ठीक नहीं है। लंबी अवधि में यह दिक्कत पैदा कर सकती है। आरबीआई के सेविंग्स के नए डेटा से यह जानकारी मिली है।

जीडीपी में सेविंग्स की हिस्सेदारी घटकर 5.3% रह गई

फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में जीडीपी में परिवारों की नेट सेविंग्स की हिस्सेदारी गिरकर 5.3 फीसदी पर आ गई। यह बीते 50 साल में सबसे कम है। एक दशक पहले ग्रॉस डोमेस्टिक सेविंग्स रेट 34.6 फीसदी था, जो फाइनेंशियल ईयर 2022-023 में घटकर 29.7 फीसदी पर आ गया। यह सिर्फ डेटा में आई कमी नहीं है बल्कि यह लोगों की आदत और सोच में आ रहे बदलाव के बारे में बताता है।


RBI गनवर्नर घटती सेविंग्स पर जता चुके हैं चिंता

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने हाल में इस बारे में चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह नियमों में बदलाव के बारे में सोचने का समय है, क्योंकि लोग अब सेविंग्स के लिए ट्रेडिशनल बैंक डिपॉजिट में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बीते 9 सालों में बैंक डिपॉजिट में लोगों की सेविंग्स की हिस्सेदारी 43 फीसदी से घटकर 35 फीसदी पर आ गई है। सेविंग्स पर परिवारों का घटता फोकस उनके लिए ठीक नहीं है।

सेविंग्स में दिलचस्पी घटने की कई वजहें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेविंग्स में लोगों की कम होती दिलचस्पी की कई वजहें हो सकती हैं। आज के युवाओं के सामने नया भारत है। इसमें मौकों की कमी नहीं है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। खर्च करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। मोबाइल ऐप और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स कंज्यूमरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। जीरो-इंटरेस्ट ईएमआई और 'बाय नाउ, पे लेटर' जैसी स्कीम उपलब्ध हैं। चुटकी बजाते पर्सनल लोन का पैसा सेविंग अकाउंट में आ जाता है।

इन वजहों से जरूरी है अच्छी सेविंग्स 

सेविंग्स न सिर्फ व्यक्ति और परिवार के लिए जरूरी है बल्कि यह नेशनल इनवेस्टमेंट का आधार है। दशकों से इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री पर निवेश के लिए घरेलू सेविंग्स के पैसे का इस्तेमाल करता रहा है। लेकिन, सेविंग्स घटने से सरकार की निर्भरता विदेशी पूंजी पर बढ़ रही है। 2007 से 2019 के बीच इंडिया का इनवेस्टमेंट रेट 41.9 फीसदी से घटकर 30.9 फीसदी पर आ गया। इससे परिवारों की सेविंग्स में कमी का संकेत मिलता है।

यह भी पढ़ें: CoinDCX Hack: जानिए साइबर हमले में हुए नुकसान की शिकायत इनवेस्टर्स कहां कर सकते हैं?

सेविंग की आदत में बदलाव का असर बैंकों पर भी

डिपॉजिट घटने से बैंकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बिजनेस, इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लोन देने के लिए ज्यादा कॉस्ट पर पैसे जुटाने पड़ रहे हैं। FY24 में लगातार तीसरे साल परिवारों की सेविंग्स में कमी दर्ज की गई। यह घटकर जीडीपी के 18.1 फीसदी पर आ गया, जबकि फाइनेंशियल लायबिलिटीज बढ़कर 6.2 फीसदी पर पहुंच गई। अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो कर्ज आधारित कंजम्प्शन का बुलबुला बन सकता है। इससे परिवारों को भविष्य में दिककत का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।