SBI के करोड़ों सेविंग अकाउंट ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! ये 8 तरीके आएंगे काम

SBI: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने ग्राहकों के कई काम तकनीक की वजह से आसान कर दिये हैं। अब ग्राहकों को इन कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। SBI की ये सर्विस करोड़ों ग्राहकों के आएगी काम

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
SBI: आपके SBI अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के कई तरीके हैं।

SBI Account Balance Check Online: कभी-कभी अकाउंट बैलेंस जानने के लिए अक्सर बैंक की लाइनों में लंबा इंतजार करना पड़ता है। ये एक ऐसा काम है जिसमें ग्राहक के दिन के कई घंटे लग सकते हैं। यह असुविधाजनक प्रक्रिया बैंकों के सीमित काम के घंटों को कारण और भी मुश्किल हो जाता था। कई बार दिन में ग्राहक काम के समय टाइम नहीं निकाल पाते थे। अब तकनीक ने इस काम को आसान कर दिया है। अब लोग घर बैठे एक SMS या Whatsapp के जरिये भी अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑनलाइन बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दे रखा है। जो ग्राहकों को उनके खाते की जानकारी तक तुरंत, आसानी और रियल टाइम दे देता है।

आपके SBI अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के कई तरीके हैं। ग्राहक मोबाइल एक्सेस, इंटरनेट एक्सेस या यहां तक कि आपकी पासबुक के साथ ऑफलाइन तरीकों से भी बैलेंस जान सकते हैं।

यहां कुछ ऑप्शन दिए गए हैं:


मोबाइल बैंकिंग:

एसबीआई Yono App: यह एसबीआई का मोबाइल बैंकिंग ऐप है। रजिस्टर करें और अपने एमपिन (मोबाइल बैंकिंग पिन) का उपयोग करके लॉग इन करें। एक बार लॉग इन करने के बाद, 'अकाउंट' पर जाएं और अपना बैलेंस देख लें।

योनो लाइट एसबीआई ऐप: यह योनो ऐप का आसान ऑप्शन है। अपने नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्टर करें और लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद 'व्यू बैलेंस' विकल्प पर क्लिक करें।

भीम एसबीआई पे ऐप: यह ऐप मुख्य रूप से UPI भुगतान के लिए है, लेकिन आप अपना एसबीआई बैलेंस भी देख सकते हैं। रजिस्टर करें और अपने पिन का उपयोग करके लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद 'व्यू बैलेंस' विकल्प पर क्लिक करें।

SMS सर्विस : एसबीआई बैलेंस चेक करने का SMS नंबर

अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223766666 पर 'BAL' लिखकर एक एसएमएस भेजें। आपको अपने मौजूदा एसबीआई खाते का बैलेंस अमाउंट मिल जाएगा।

एसबीआई नेट बैंकिंग:

अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट https://retail.onlinesbi.sbi/retail/login.htm पर लॉग इन करें। एक बार लॉग इन करने के बाद, 'MY Account' पर जाएं और 'बैलेंस अमाउंट देखें' पर क्लिक करें।

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग: SBI व्हाट्सएप बैलेंस

SBI बैंक के Whatsapp नंबर +919022690226 नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करें और इस नंबर से व्हाट्सएप चैट खोलें। चैट बॉक्स में 'Hi' टाइप करें। आपको विकल्प प्राप्त होंगे, अपने एसबीआई खाते का बैलेंस अमाउंट देखने के लिए ऑप्शन को चुने। अमाउंट पता चल जाएगा।

ऑफलाइन तरीके

फिजिकल फॉर्म में SBI की पासबुक के जरिये चेक कर सकते हैं।

बैलेंस अमाउंट जानने के लिए एसबीआई के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। यहां आपको जानकारी मिल जाएगी। मोबाइल ऐप या एसएमएस तरीकों का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके एसबीआई खाते के साथ रजिस्ट होना आवश्यक है।

पाकिस्तान में 200 PKR पर टमाटर और 480 में बिक रहा है नींबू, महंगाई ने किया पाकिस्तानियों का बुरा हाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2024 1:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।