पाकिस्तान में 200 PKR पर टमाटर और 480 में बिक रहा है नींबू, महंगाई ने किया पाकिस्तानियों का बुरा हाल

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है। महंगाई ने पाकिस्तानियों का बुरा हाल कर दिया है। यहां 200 पाकिस्तानी रुपये में टमाटर बिक रहा है और 450 में नींबू। एक किलो चिकन का दाम कर देगा परेशान

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है।

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है। पाकिस्तान में एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 200 PKR (पाकिस्तानी रुपये) से अधिक चल रही है। हाल ही में जिला सरकार ने टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तय करने के बाद टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।

रिटेलर्स उठा रहे हैं मौके का फायदा

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पेशावर के डिप्टी कमिश्नर को जिले से टमाटर के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लगानी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और टमाटर की कीमत बढ़ा रहे हैं।


पाकिस्तान में कीमतें नहीं हो रही कंट्रोल

सरकारी प्रयासों के बावजूद बाजार में कीमतें अनियंत्रित हैं, हरी मिर्च और नींबू की कीमतें आधिकारिक दरों की तुलना में दोगुनी हो गई हैं, जबकि अदरक और लहसुन के लिए दुकानदार 40-50% अधिक कीमत वसूल रहे हैं। नींबू की कीमत पीआरके 480 प्रति किलो तक पहुंच गई।

150 रुपये में मिल रही है प्याज

चिकन मीट के दाम में पीआरके 56 प्रति किलो की बढ़ोतरी, जिसका आधिकारिक रेट पीआरके 494 प्रति किलो है लेकिन बाजार में पीआरके 520-700 प्रति किलो बेचा जा रहा है। ए-ग्रेड आलू की कीमत पीआरके 75-80 प्रति किलो तय की गई है, लेकिन फिर भी यह ऊंचे दाम पर बिक रहा है। प्याज की सरकारी दरों में कटौती की गई है, ए-ग्रेड प्याज की कीमत 100-105 रुपये प्रति किलो तय की गई है, लेकिन बाजारों में प्याज का बाजार मूल्य 150 पीआरके प्रति किलो है।

Advance tax : वित्त वर्ष 2025 में अब तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 28% बढ़कर 1.48 लाख करोड़

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2024 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।