Advance tax : वित्त वर्ष 2025 में अब तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 28% बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये पर रहा : रिपोर्ट

ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये रहा है। जबकि, इस अवधि में पर्सनल टैक्स कलेक्शन 3.79 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए एडवांस टैक्स का भुगतान करना जरूरी जिसकी किसी भी वित्तीय वर्ष में नेट इनकम टैक्स देयता 10,000 रुपये से ज्यादा होती है

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Income Tax : आयकर अधिनियम सेक्शन 211 के मुताबिक करदाताओं को हर वित्त वर्ष के 15 जून से 15 मार्च के बीच चार तिमाही किश्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान करना होता है

Advance tax collection : वित्त वर्ष 2025 के 16 जून तक एडवांस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 1 अप्रैल से 16 जून के बीच की अवधि में कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पर्सनल टैक्स कलेक्शन 3.79 लाख करोड़ रुपये रहा। इस अवधि के दौरान कुल 5.15 लाख करोड़ रुपये टैक्स कलेक्ट हुआ है। इस अवधि में कुल टैक्स कलेक्शन में पिछले वर्ष की तुलना में 22.89 फीसदी की मजबूत बढ़त हुई है। बिजनेस चैनल ईटी नाउ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

एडवांस टैक्स क्या है?

एडवांस टैक्स वह टैक्स है जिसे आप वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले, उसी वर्ष अर्जित आय पर चुकाते हैं। इसके तहत आपको वर्ष के अंत में एक बार में पूरी राशि का भुगतान करने के बजाय, किश्तों में भुगतान करना होता है। ये किश्तें 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च तक जमा की जा सकती हैं। वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में उनकी कंपनी महीने के अंत में उनके वेतन जमा करने से पहले टैक्स काट लेती है। हालांकि, करदाता के पास आय के अन्य स्रोत भी होने की संभावना हो सकती है जिसमें जमा राशि से मिलने वाला ब्याज, शेयरों और म्यूचुअल फंड की बिक्री पर प्राप्त कैपिटल गेन आदि। ऐसे में एडवांस टैक्स देयता की गणना में इन स्रोतों से होने वाली आय को भी ध्यान में रखना चाहिए।


किश्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान

आपको 15 जून को अपनी अनुमानित अग्रिम कर देयता का 15 फीसदी भुगतान करना होगा। 15 सितंबर तक, आपको देय राशि का 45 फीसदी और 15 दिसंबर तक देय राशि का 75 फीसदी और 15 मार्च तक शेष राशि का 100 फीसदी भुगतान करना होता है। हालांकि, ऐसे स्व-रोजगार वाले व्यवसायियों और प्रोफेशनल्स के लिए नियम थोड़े अलग हैं जिन्होंने प्रिजम्पटिव टैक्सेशन स्कीम का विकल्प चुना है। हालांकि उन्हें भी अग्रिम कर का भुगतान करना होता है लेकिन उनको कुछ रियायतों मिलती हैं। वे वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में 15 मार्च तक एक बार में भुगतान कर सकते हैं। यह रियायत इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि छोटे व्यवसायियों को वित्तीय वर्ष की शुरुआत में अपनी अग्रिम कर देयता का अनुमान लगाना मुश्किल हो सकता है।

Monsoon : 1-17 जून के बीच 20% कम हुई बारिश, क्या इस साल भी बारिश होगी कम?

एडवांस टैक्स किसे देना होता है?

अग्रिम कर भुगतान ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, जिसकी नेट आयकर देयता किसी भी वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये से ज्यादा होती है। किसी वित्त वर्ष के लिए टीडीएस (tax deducted at source) की कटौती के बाद अनुमानित कर राशि को शुद्ध कर देयता के रूप में जाना जाता है। अगर टीडीएस के बाद आपकी कुल कर देयता 10,000 रुपये से ज्यादा होती है, तो आपको एडवांस टैक्स का भुगतान करना होगा।

ये भी ध्यान में रखें किसी वित्त वर्ष में 10,000 रुपये से ज्यादा की नेट आयकर देयता वाले सभी लोगों के लिए एडवांस टैक्स का भुगतान करने की बाध्यता नहीं होती है। आयकर कानून इस नियम में कुछ छूट भी देता है।

आयकर अधिनियम सेक्शन 211 के मुताबिक करदाताओं को हर वित्त वर्ष के 15 जून से 15 मार्च के बीच चार तिमाही किश्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान करना होता है। जो लोग प्रिजम्पटिव टैक्सेशन स्कीम का विकल्प (अनुमानित कराधान योजना) चुनते हैं, उन्हें 15 मार्च तक एक किश्त में अग्रिम कर का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के) को, अगर उनके पास कोई व्यवसाय या पेशेवर आय नहीं है तो एडवांस टैक्स का भुगतान करने से छूट दी गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2024 11:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।