SBI Scheme: आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादातर लोगों की घटती जाती है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसे से पैसा बनाने के विकल्प खत्म हो गए हैं।