Get App

SBI की सुपरहिट स्कीम! एक बार में जमा कराएं 10 लाख, दस साल बाद मिलेंगे 21 लाख रुपये

SBI Scheme: आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादातर लोगों की घटती जाती है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2023 पर 11:19 AM
SBI की सुपरहिट स्कीम! एक बार में जमा कराएं 10 लाख, दस साल बाद मिलेंगे 21 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन के लिए बैंकों पास कई योजनाए हैं जिनमें गारंटी इनकम मिलती है।

SBI Scheme: आम तौर पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, निवेश को लेकर जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादातर लोगों की घटती जाती है। रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसे से पैसा बनाने के विकल्प खत्म हो गए हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए बैंकों पास कई योजनाए हैं जिनमें गारंटी इनकम मिलती है। इन्हीं में से एक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम। अगर आप हाल ही में रिटायर हुए हैं और आपके पास अच्छी खासी रकम है, तो लंबे पीरियड के लिए एसबीआई की सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

SBI FD Rates 2023: सीनियर सिटीजन को कितना होगा फायदा

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक एसबीआई की एफडी योजना में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी पीरियड के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। आमतौर पर सीनियर सिटीजन को नियमित ग्राहकों की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आधा प्रतिशत यानी 0.50% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 साल की एफडी पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें