Credit Cards

SBI Alert: ‘आपका अकाउंट हो गया है लॉक.. क्या आपको भी मिला है ऐसा SMS, तो सबसे पहले यहां करे शिकायत

SBI Alert: कई एसबीआई ग्राहकों को एक ऐसे डराने वाले मैसेज मिल रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें

अपडेटेड May 19, 2023 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
SBI Alert: एसबीआई के ग्राहकों के पास फेक मैसेज आ रहे हैं।

SBI Alert: कई एसबीआई ग्राहकों को बैंक अकाउंट को लेकर डराने वाले मैसेज मिल रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनके अकाउंट को अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स भेज रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें और इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें। जिस नंबर से ये मैसेज ये आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी बैंक और पुलिस को दें।

SBI नही भेजता ऐसे मैसेज

सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने एसबीआई ग्राहकों को नकली संदेश के बारे में चेतावनी दी है।

एसबीआई के ग्राहकों कों पास ऐसे फेक मैसेज आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि आपका एसबीआई बैंक खाता अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया गया है। उस मैसेज में आपकी बैंकिंग जानकारी ईमेल मांगा जरा है। पीआईबी ने कहा कि ऐसे एसएमएस का कभी भी जवाब न दें। ऐसे मैसेज की रिपोर्ट तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर करें।


जब आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो क्या होता है?

जब आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने बैंक खाते और अपने व्यक्तिगत डेटा में अपना सारा पैसा खोने का रिस्क होता है। स्कैमर द्वारा आपके फोन या ईमेल-आईडी पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर को आपके खाते तक पहुंचने के लिए आवश्यक डेटा मिल जाता है।

ऐसा मैसेज आए तो क्या करें

-व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी के लिए किसी भी ईमेल/एसएमएस/व्हाट्सएप का जवाब न दें।

-ऐसे संदेशों की तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें।

-आप 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।

 

SBI नहीं मांगता पर्सनल जानकारी

अपनी वेबसाइट पर एसबीआई अपने ग्राहकों को कभी भी मैसेज या ईमेल के माध्यम से किसी भी व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए नहीं कहती है। खासकर ऐसी जानकारी जिसमें अकाउंट नंबर, पासवर्ड या संवेदनशील जानकारी हो। अगर आपसे कोई ऐसी जानकारी मांगता है तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है।

₹20 डिविडेंड के ऐलान से रिकॉर्ड हाई पर शेयर, LIC ने भी लगाए हैं पैसे, आपने?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।