Credit Cards

दिल्ली की कंपनी ने कर्मचारियों को 9 दिन का दिया दिवाली ब्रेक, वर्क-लाइफ बैलेंस को किया प्रमोट

दिल्ली की एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी एलीट मार्क (Elite Marque) ने इस दिवाली पर ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली की कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।

दिल्ली की एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी एलीट मार्क (Elite Marque) ने इस दिवाली पर ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।ताकि, कर्मचारी बिना किसी काम के दबाव के परिवार के साथ त्योहार मना सकें।

कंपनी के फाउंडर और सीईओ रजत ग्रोवर ने अपने कर्मचारियों को एक मजेदार और दिल छू लेने वाला मेल भेजकर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस दिवाली काम से पूरी तरह ब्रेक लो, देर रात तक हंसो, खूब मिठाई खाओ और ईमेल तभी खोलो जब वह Amazon, Swiggy या Zomato का हो। इस मेल को पढ़कर सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

ये छुट्टियां 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक रहेंगी। इस दौरान कर्मचारियों को बोनस टाइम के रूप में पूरा समय अपने परिवार, दोस्तों और खुद के लिए बिताने का मौका मिलेगा। रजत ग्रोवर ने मेल में मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस ब्रेक में फैमिली ड्रामा बिंज-वॉच करो, काजू कतली खाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ो और दोपहर तक सोने की कला में बेस्ट बनो।


उन्होंने मेल को एक प्यारे संदेश के साथ खत्म किया और लिखा कि मुस्कुराहटें फैलाओ, पटाखे जिम्मेदारी से जलाओ और इस त्यौहार की हर खुशी को खुलकर जीओ। जब लौटो तो दो किलो भारी और दस गुना ज्यादा खुश होकर लौटो।

जब एक कर्मचारी ने यह मेल LinkedIn पर शेयर किया, तो यह पोस्ट वायरल हो गई। लोगों ने कहा कि यह एक बेस्ट वर्क कल्चर की मिसाल है। जहां, कंपनी केवल नारे नहीं लगाती, बल्कि अपने कर्मचारियों की भलाई को वास्तव में महत्व देती है। यह फैसला सभी स्तरों के कर्मचारियों के बीच बेहद उत्साह के साथ स्वीकार किया गया। जब कई कंपनियों में लंबे घंटे और ऑफिस लौटने के सख्त नियमों पर बहस चल रही है, तब एलीट मार्क का यह कदम एक बेस्ट मिसाल बन गया है।

1990 में 1kg सोने से आती थी मारुति 800, अब आजाएगी लैंड रोवर कार! 15 साल बाद प्राइवेट जेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।