Credit Cards

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, FD पर बढ़ाया ब्याज

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने नए साल से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने पूरे 10 महीने बाद Fixed Deposit पर इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी आज 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने नए साल से पहले अपने करोडों ग्राहकों को तोहफा दिया है।

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने नए साल से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने पूरे 10 महीने बाद Fixed Deposit पर इंटरेस्ट बढ़ा दिया है। पिछळी बार बैंक ने फरवरी 2023 को एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी आज 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

2 करोड़ रुपये से कम की SBI एफडी पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दी है, जो 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन की पर ब्याज दर 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट कर दी है। बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी बैंक ने की है।


SBI ने बढ़ाया ब्याज

211 दिन से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है। तीन साल से पांच साल से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के FD रेट्स

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.25 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.50 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.30 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत।

(5 से 10 साल की एफडी पर एसबीआई वीकेयर एफडी के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है।)

मिडकैप और स्मॉलकैप की तेजी और बढ़ेगी, इनमें बबल बनने जैसी कोई बात नहीं : अतुल सूरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।