इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड की शुरुआत 28 फरवरी, 1993 को हुई थी। इस स्कीम ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इसने शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस स्कीम के 32 साल पूरे होने पर एसबीआई म्यूचुअल फंड ने बयान जारी किया है

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
इस स्कीम ने बीते पांच साल में भी शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका रिटर्न 19.15 फीसदी सीएजीआर रहा है।

म्यूचुअल फंड स्कीम के शानदार रिटर्न के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन, छोटे से निवेश से इनवेस्टर्स के करोड़पति बनने की कहानियां कम ही सुनने को मिलती हैं। अगर एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में आपने 1993 में 10,000 रुपये सिप से निवेश शुरू किया होता तो आज आपके पास 6.75 करोड़ रुपये होते। यह स्कीम करीब 32 साल पहले लॉन्च हुई थी। इसने निवेशकों को मालामाल किया है।

एक लाख का निवेश 54 लाख से ज्यादा बना होता

अगर 1993 में एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज यह पैसा 54.84 लाख रुपये हो गया होता। यह लंबी अवधि में निवेश से मिलने वाले शानदार रिटर्न का उदाहरण है। लंबी अवधि में निवेश से इनवेस्टर्स को कंपाउंडिंग का बेनेफिट मिलता है। कंपाउंडिंग की ताकत छोटे लेकिन रेगुलर निवेश करने वाले इनवेस्टर को करोड़पति बना देती है। यही वजह है कि फाइनेंशियल एडवाइजर इनवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि का निवेश करने की सलाह देते हैं। खासकर वे SIP से निवेश करने को कहते हैं।


शुरुआत से सालाना 13.33 फीसदी रिटर्न

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 3 मार्च को जारी एक बयान में कहा, "एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 32 साल पूरा कर लिया है। यह ओपन एंडेड-स्कीम लार्जकैप और मिडकैप दोनों तरह के स्टॉक्स में निवेश करती है। इस स्कीम ने 28 फरवरी, 1993 को लॉन्च होने के बाद से 13.33 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी ने लॉन्चिंग के वक्त इस स्कीम में एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो उसका पैसा 54.84 लाख रुपये हो गया होता।"

यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे UPS में रिटायरमेंट बाद कितनी होगी पेंशन? इस फॉर्मूले से आसानी से करें कैलकुलेशन

एसेट अंडर मैनेजमेंट 28,681 करोड़ रुपये

इस स्कीम ने बीते पांच साल में भी शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका रिटर्न 19.15 फीसदी सीएजीआर रहा है। इससे पता चलता है कि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न शानदार रहा है। इस फंड में SIP से निवेश करने वाले निवेशकों को स्कीम ने लॉन्च से लेकर अब तक 15.17 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 15 साल में 15.6 फीसदी, 10 साल में 15.57 फीसदी और 3 साल में 13.65 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 28,681 करोड़ रुपये है। सितंबर 2016 से सौरव पंत इस फंड का मैनेजमेंट कर रहा हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 03, 2025 4:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।