Bank Locker: अगर आप ज्वेलरी, जरूरी डॉक्यूमेंट या कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। भारत में SBI, PNB, HDFC Bank और ICICI Bank जैसे बड़े बैंक लॉकर सुविधा देते हैं, लेकिन हर बैंक का किराया अलग होता है। लॉकर का किराया उसके साइज और ब्रांच की लोकेशन पर निर्भर करता है। जैसे कि आप शहर या गांव में किस ब्रांच में अपना बैंक लॉकर खोल रहे हैं। इस पर किराया ज्यादा निर्भर करता है।
यहां हम 2025 में चार प्रमुख बैंकों के लॉकर किराए की तुलना कर रहे हैं, ताकि आप समझ सकें कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता विकल्प देता है। ग्रामीण इलाकों के किराए को इस तुलना में शामिल नहीं किया गया है।
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
SBI में लॉकर का किराया लोकेशन और साइज के हिसाब से तय होता है। इसके साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगता है।
छोटे और मीडियम लॉकर: 500 रुपये + GST
बड़े और एक्स्ट्रा-बड़े लॉकर: 1000 रुपये रुपये + GST
शहरी और मेट्रो शाखाओं में सालाना लॉकर किराया:
छोटे: 2,000 रुपये रुपये + GST
मीडियम: 4,000 रुपये + GST
एक्स्ट्रा लार्ज: 12,000 रुपये + GST
PNB में मेट्रो शाखाओं में 25% प्रीमियम जुड़ता है। लॉकर बंद करने पर अगर आपने एडवांस किराया दिया है, तो रिफंड वार्षिक दर से होगा।
शहरी/मेट्रो शाखाओं में सालाना लॉकर किराया:
एक्स्ट्रा लार्ज: 10,000 रुपये
HDFC में किराया शाखा के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है। GST अलग से लगेगा।
मेट्रो शाखाओं में लॉकर किराया (सालाना):
एक्स्ट्रा छोटे: 1,350 रुपये
एक्स्ट्रा मीडियम: 4,400 रुपये
एक्स्ट्रा लार्ज: 20,000 रुपये
ICICI में लॉकर किराया शाखा के अनुसार बदलता है और ये सबसे महंगा माना जाता है। किराया एडवांस में देना होता है।
मेट्रो शाखाओं में लॉकर किराया (सालाना):
एक्स्ट्रा लार्ज: 20,000 रुपए