Credit Cards

SBI ने बढ़ाई इस खास FD योजना में निवेश की डेडलाइन, जानिए कब तक कर सकते हैं निवेश

SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare को बढ़ा दिया है। SBI WECARE सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोग्राम है जिसे 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है।

SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare को बढ़ा दिया है। SBI WECARE सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोग्राम है जिसे 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए मई 2020 में शुरू की थी। बैंक ने इस एफडी स्कीम को बार-बार बढ़ाया गया है और अब इसे बैंक ने 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई सीनियर सिटीजन वीकेयर योजना को आगे बढ़ा दिया है।

SBI एफडी रेट

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी योजना का टारगेट सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा इनकम देना है। इस एफडी को नेट बैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी बुक कर सकते हैं। इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता है। बाद में एफडी पर ब्याज TDS काटकर मिल जाएगा।


RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने बढ़ाया ब्याज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। बीते साल मई 2022 से लेकर अब तक RBI ने रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। अब आरबीआई एक बार फिर 6 अप्रैल को ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें

7 दिन से 10 साल के बीच की SBI की FD पर आम ग्राहकों को 3% से 7.1% ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को सभी एफडी पर 0.50 फीसदी का अधिक ब्याज मिलता है।

ये हैं दरें

7 दिन से 45 दिन - 3%

46 दिन से 179 दिन - 4.5%

180 दिन से 210 दिन - 5.25%

211 दिन से 1 साल से कम - 5.75%

1 साल से 2 साल से कम - 6.8%

400 दिन (अमृत कलश एफडी स्कीम) -7.10%

2 साल से 3 साल से कम - 7.00%

3 साल से 5 साल से कम - 6.5%

5 साल और 10 साल तक - 6.5%

RBI इस हफ्ते एक बार फिर बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स क्यों इसे अंतिम वृद्धि मान रहे हैं?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 03, 2023 6:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।