Credit Cards

SBI Vs HDFC vs IDBI Bank की स्पेशल FD में कब तक कर सकते हैं निवेश, चेक करें टाइमलाइन

SBI Vs HDFC vs IDBI Bank: अगर आप FD के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम कुछ विकल्प मुहैया करा रहे हैं। किस बैंक में कितनी ब्याज मिल रही है। इस बारे में बैंकों लिस्ट दे रहे हैं। इससे आपको निवेश में कहां फायदा होगा। इसका अनुमान लगा सकते हैं

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
SBI Vs HDFC vs IDBI Bank: कई बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दरों के साथ एफडी ऑफर कर रहे हैं।

SBI Vs HDFC vs IDBI Bank: कई बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दरों के साथ एफडी ऑफर कर रहे हैं। ज्यादातर ये एफडी अपनी अंतिम तारीखों के साथ आती हैं जिन्हें बैंक कभी-कभी रिवाइज करते हैं। यहां एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक जैसे बड़े बैंकों की स्पेशल एफडी के बारे में बता रहे हैं। इसमें निवेशक समय रहते निवेश कर सकते हैं और ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं।

HDFC Bank

इंडिया के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank सीनियर सिटीजन को खास Fixed Deposit ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) में 15 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी से अलग 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज सीनियर सिटीजन को दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। ये आपकी रेगुलर एफडी से थोड़ा ज्यादा ब्याज है। सीनियर सिटजन को 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 है। एचडीएफसी बैंक सामान्य एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है।


SBI Bank वीकेयर

SBI ने एसबीआई वीकेयर के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। एसबीआई की ये योजना सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल तक के पीरियड के निवेश पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई वीकेयर को सीनियर सिटीजन के लिए खासतौर पर शुरू किया गया था। पहले एसबीआई की इस योजना में निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है। SBI WeCare पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है। SBI ग्राहकों को अपनी वीकेयर एफडी पर बेस्ट ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर सामान्य ग्राहक की तुलना में 0.50 अधिक ब्याज देता है।

SBI अमृत कलश योजना

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है। SBI Bank की खास FD में निवेश करने की डेडलाइन पहले 31 मार्च 2024 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब ग्राहकों के पास SBI की इस योजना में निवेश करने के लिए 30 सितंबर 2024 तक का समय है। SBI 'अमृत कलश' योजना 400 दिनों की एफडी है जिस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। SBI के मुताबिक बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की

IDBI Bank उत्सव स्पेशल एफडी

आईडीबीआई बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार आईडीबीआई बैंक ने उत्सव एफडी की वैलिडिटी डेट आगे बढ़ा दी है। आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी में निवेश करने की समयसीमा को कुछ महीने और आगे बढ़ा दिया है। बैंक ने स्पेशल एफडी की समयसीमा को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 30 जून 2024 तक कर दिया है।

IDBI उत्सव 444 दिनों की FD स्कीम

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि उत्सव एफडी स्कीम में 30 जून 2024 तक निवेश किया जा सकता है। आईडीबीआई बैंक नियमित ग्राहकों NRI और NRO ग्राहकों को 444 दिनों के लिए उत्सव एफडी योजना में निवेश करने पर 7.25% की ब्याज दर से इंटरेस्ट दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.75% की दर से ब्याज मिल रहा है। बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है।

IDBI उत्सव एफडी स्कीम 375 दिन

आईडीबीआई बैंक 375 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.60% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर 7.10% का ब्याज दे रहा है। साथ ही समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का ऑप्शन भी देता है।

IDBI उत्सव 300 दिनों की एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक 300 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.55% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 300 दिनों की एफडी पर 7.05% का ब्याज दे रहा है। साथ ही समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का ऑप्शन भी देता है।

कैशबैक के नाम पर मिलता है धोखा? छिपे होते हैं कई हिडेन चार्ज, ऑनलाइन पेमेंट में न करें ये गलती

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।