SEBI ने निवेशकों को 'डिजिटल गोल्ड' में निवेश के खतरों से किया सावधान, कहा-ये किसी रेगुलेशन के तहत नहीं आते हैं

सेबी ने इस बारे में एक स्टेटमेंट इश्यू किया है, जिसमें कहा गया है कि डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स सिक्योरिटीज मार्केट फ्रेमवर्क के तहत रेगुलेटेड नहीं हैं। इसलिए इनके जरिए निवेश करने में काफी रिस्क है

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
गोल्ड में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मार्केट्स में आ गए हैं।

सेबी ने निवेशकों को डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स को लेकर आगाह किया है। डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स इनवेस्टर्स को बहुत कम अमाउंट से गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देते हैं। यहां तक कि इनवेस्टर्स सिर्फ 10 रुपये से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि ये प्लेटफॉर्म्स रेगुलेशन के तहत नहीं आते हैं, जिससे इनके जरिए निवेश करने में रिस्क है।

सेबी के रेगुलेशन के तहत नहीं आते डिजिटल गोल्ड

SEBI ने इस बारे में एक स्टेटमेंट इश्यू किया है। इसमें कहा गया है कि डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स सिक्योरिटीज मार्केट फ्रेमवर्क के तहत रेगुलेटेड नहीं हैं। इसलिए इनके जरिए निवेश करने में काफी रिस्क है। 8 नवंबर को इश्यू प्रेस रिलीज में सेबी ने कहा है कि रेगुलेटर को जानकारी मिली है कि कुछ डिजिटल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स इनवेस्टर्स को 'डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड प्रोडक्ट्स' में निवेश करने का ऑफर दे रहे हैं।


डिजिटल गोल्ड में निवेश करने में है रिस्क

मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि इस बारे में यह बताना जरूरी है कि ऐसे डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट्स सेबी-रेगुलेटेड गोल्ड प्रोडक्ट्स से अलग हैं। इसकी वजह यह है कि इन्हें न तो सिक्योरिटीज के रूप में नोटिफाय किया गया है और न ही ये कमोडिटी के रूप में रेगुलेशन के तहत आते हैं। स्टेटमेंट में कहा गया है कि ये प्रोडक्ट्स पूरी तरह से सेबी के दायरे के बाहर काम करते हैं। ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट्स में इनवेस्टर्स के लिए काफी रिस्क है।

कई प्लेटफॉर्म्स डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा दे रहे

सेबी ने निवेशकों को सावधान करते हुए कहा है कि ऐसे डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड प्रोडक्ट्स में निवेश करने पर सिक्योरिटीज मार्केट के रेगुलेशन के तहत इनवेस्टर्स को किसी तरह का प्रोटेक्शन हासिल नहीं है। गोल्ड में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मार्केट्स में आ गए हैं। आज कई प्लेटफॉर्म्स डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं।

तनिष्क सिर्फ 100 रुपये में निवेश करने की सुविधा देती है

तनिष्क ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, "तनिष्क डिजिटल गोल्ड 24 कैरेट प्योर गोल्ड खरीदने के लिए एक ट्रस्टेड और ट्रांसपेरेंट तरीका है। यह इनवेस्टर्स को टाटा के ट्रस्ट और सेफगोल्ड के पावर के साथ गोल्ड में निवेश का सफर शुरू करने में मदद करता है।" कंपनी ने कहा है कि इनवेस्टर्स या कस्टमर्स सिर्फ 100 रुपये में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और डिजिटल गोल्ड एक्सचेंज कर सकते हैं। ऐसा Tanishq.co.in या देशभर में तनिष्क के 350 स्टोर्स के जरिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Retirement Planning: एनपीएस क्यों आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए?

एमएमटीसी पीएएमपी डिजिटल गोल्ड में मार्केट लीडर

एमएमटीसी पीएएमपी ने दावा किया है कि यह डिजिटल गोल्ड में लीडर है। उसने कहा है कि कस्टमर्स किसी समय डिजिटल गोल्ड खरीद, बेच या रिडीम कर सकते हैं। कंपनी डिजिटल गोल्ड को गोल्ड में निवेश करने के एक आसान, सुविधानजक और आसान तरीके के रूप में पेश करती है। आदित्य बिड़ला भी डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा देती है। इनवेस्टर्स 10 रुपये से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।