Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हो गई, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया। इसकी जानकारी चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर दी। बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को मिलकर अंजाम दे रहे हैं।
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट के जरिए इस ऑपरेशन जानकारी देते हुए बताया कि ‘इस ऑपरेशन के दौरान रात भर रुक-रुककर तेज गोलीबारी जारी रही। इसका जवाब देने के लिए हमारे सैनिक भी बैलेंस बनाते हुए गोलीबारी जारी रखी और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी। उन्होंने आगे बताया कि ‘इस मुठभेड में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें कि यह घाटी में पिछले पांच दिनों में दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर के कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था।