SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर आज चर्चा करेगा
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) JK CEMENT <GREEN>
Q1 में अनुमान से अच्छे नतीजे, आय 31.34% बढ़कर 2287 करोड़ रुपये हुई
2) SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL <GREEN>
बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर आज बोर्ड चर्चा करेगा
3) SAKTHI SUGARS <GREEN>
Q1 में आय बढ़कर 302 करोड़ रुपये, मार्जिन 4.5% से बढ़कर 11% हुई
4) SUPRIYA LIFESCIENCES <GREEN>
Q1 में आय 32% बढ़कर 101 करोड़ रुपये, मार्जिन 20% से बढ़कर 31% हुई
5) SUN TV NETWORK <GREEN>
Q1 में आय 49% बढ़कर 1,219 करोड़ रुपये, मुनाफा 35% बढ़कर 494 करोड़ रुपये हुआ
6) TCNS CLOTHING <GREEN>
Q1 में 36 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 2.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
7) DCW <GREEN>
Q1 में आय 48% बढ़कर 769 करोड़ रुपये, मार्जिन 11% से बढ़कर 15.8% हुई
8) MUTHOOT FINANCE <RED>
Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, NII 8% गिरकर 1,562.4 करोड़ रुपये हुई
9) TEXMACO RAIL <RED>
Q1 में आय 10% गिरकर 298.7 करोड़ रुपये, घाटा बढ़कर 20.5 करोड़ रुपये हुआ
10) TITAGARH WAGONS <RED>
Q1 में मुनाफा 93% गिरकर 1.2 करोड़ रुपये, मार्जिन 8.7% से गिरकर 5.4% हुई
Q1 में मुनाफा बढ़कर 28.6 करोड़ रुपये, मार्जिन 11% से बढ़कर 18.2% हुई
2- Timken India (Green)
Q1 में मुनाफा बढ़कर 118.1 करोड़ रुपये, मार्जिन 19.8% से बढ़कर 24.5% हुई
3- Bajaj Healthcare (Red)
Q1 में मुनाफा 37.5% गिरकर 12 करोड़ रुपये, मार्जिन 18% से गिरकर 15% हुई
4- Heranba Industries (Standalone) (Red)
Q1 में मुनाफा 30% गिरकर 33.3 करोड़ रुपये, मार्जिन 18% से गिरकर 13% हुई
5- Apollo Tyres (Green)
Q1 में मुनाफा 49% बढ़कर 191 करोड़ रुपये, आय 30% बड़कर 5,942 करोड़ रुपये हुई
6- ZEE ENT (Red)
Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 49% गिरकर 106.6 करोड़ रुपये हुआ। Q1 में मार्जिन 19.4% से गिरकर 12.8% हुई
7- VEDANTA (Red)
3.5% गिरकर $3.55 तक पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में दबाव संभव है
8- HIND COPPER (Red)
3.5% गिरकर $3.55 तक पहुंचा कॉपर का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है
9- TATA STEEL (Red)
आयरन ओर की कीमतों में 3% से ज्यादा की गिरावट, शेयर में दबाव संभव है
10- JSW STEEL (Red)
आयरन ओर की कीमतों में 3% से ज्यादा की गिरावट, शेयर में दबाव संभव है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )