FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में लगातार छह बार बढ़ोतरी की जिसके बाद ज्यादातर सभी पब्लिक, प्राइवेट और छोटे फाइनेंस बैंकों ने Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया। RBI बीते साल मई से लेकर अब तक रेपो रेट को 2.50 फीसदी बढ़ा चुका है। अब ज्यादातर सभी छोटे फाइनेंस बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। ये बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा 9.50 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौनसे बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
सभी बैंकों में से यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। ये बैंक ग्राहकों को 9.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है।
ये हैं छोटे फाइनेंस बैंक जिनकी एफडी में आप निवेश कर सकते हैं:
1) यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank): बैंक 1001 दिनों की एफडी पर आम जनता को 9.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
2) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank): बैंक दो से तीन साल से अधिक की एफडी पर आम जनता को 8.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
3) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): बैंक 999 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.51 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.76 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
4) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank): बैंक 560 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
5) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank): बैंक 700 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
6) नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank): बैंक 1111 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।