Get App

Health Insurance: बुजुर्गों को भी मिल सकता है सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस, ये हैं 5 आसान तरीके

बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस महंगा पड़ सकता है, लेकिन कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर प्रीमियम कम किया जा सकता है। जानिए कैसे सही प्लान चुनकर और कुछ आसान बदलाव करके आप बचत कर सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 8:00 AM
Health Insurance: बुजुर्गों को भी मिल सकता है सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस, ये हैं 5 आसान तरीके
बहुत से सीनियर सिटीजन्स हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से कतराते हैं, क्योंकि इसका प्रीमियम अधिक होता है।

Senior Citizen Health Insurance: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर का बीमारियों से कुछ गहरा ही नाता हो गया है। बहुत लोगों को भोजन से ज्यादा दवाइयों की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। खासकर बुजुर्गों के लिए, क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक जरूरत पड़ती है। इलाज की लागत भी तेजी से बढ़ रही है। बीमा न होने पर अचानक आने वाला मेडिकल खर्च आप पर भारी बोझ बन सकता है।

हालांकि, बहुत से सीनियर सिटीजन्स हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से कतराते हैं, क्योंकि इसकी लागत काफी अधिक होती है। लेकिन कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर वे बीमा को किफायती बना सकते हैं, बिना कवरेज से समझौता किए।

जितना जल्दी लेंगे, उतना सस्ता होगा

अगर आप कम उम्र में बीमा लेते हैं, तो प्रीमियम काफी कम होता है। 30 साल की उम्र में लिया गया बीमा, 60 साल की उम्र में लेने की तुलना में सस्ता पड़ता है। इसके अलावा, नो-क्लेम बोनस (5% से 10% प्रति वर्ष) का फायदा मिलता है। अगर आप तीन साल की पॉलिसी लेते हैं, तो आपको 15% तक की छूट भी मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें