BSNL Mobile Prepaid Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited - BSNL) टेलिकॉम सेक्टर में अपने सस्ते और वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बीएसएनएल के सस्ते टैरिफ प्लान में मिलने वाले फायदों को कम कर दिया है। बीएसएनएल ने 99 रुपय पर मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया है।
BSNL का 99 रुपये का का प्लान (BSNL Rs 99 Plan)
BSNL के 99 रुपये के प्लान में 18 दिनों की वैलिडटी मिलती थी जिसे घटाकर 17 दिन कर दिया है। इस प्लान को बीएसएनएल की वेबसाइट पर STV_99 का नाम दिया गया है। यानी ये एक स्पेशल टैरिफ प्लान है। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी मिलती है। इसमें एसटीडी और रोमिंग कॉल भी शामिल हैं।
BSNL का 118 रुपये का का प्लान (BSNL Rs 118 Plan)
अब बात करें BSNL के इस 118 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तो इसमें आपको 20 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में 0.5 जीबी यानी (512MB) का इंटरनेट डेटा भी मिलता है। लेकिन आपको इस प्लान में कोई भी SMS की सर्विल नहीं मिलती है।
BSNL का 147 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Special Tarrif Plan)
BSNL के 147 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ प्लान की वैलिडटी 30 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 10जीबी डेटा मिलता है। साथ ही BSNL ट्यून्स का फायदा भी मिलेगा। इससे ग्राहक अपने पसंद की कॉलर ट्यून्स लगा सकते हैं। इसमें 30 दिन ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है। ग्राहक अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों से जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं।