Credit Cards

दुकान के स्टॉफ से टूट गई 1.24 करोड़ चूड़ियां! शॉप ओनर ने किया कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग

चीन के सूझोउ (Suzhou) शहर में एक ज्वेलरी दुकान में हुई महंगी गलती ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। यहां एक दुकान के स्टॉफ ने गलती से 30 से ज्यादा जेड (Jade) की चूड़ियां टूट गईं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख युआन यानी लगभग 1.24 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
चीन के सूझोउ (Suzhou) शहर में एक ज्वेलरी दुकान में हुई महंगी गलती ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है।

चीन के सूझोउ (Suzhou) शहर में एक ज्वेलरी दुकान में हुई महंगी गलती ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। एक दुकान के स्टॉफ ने गलती से 30 से ज्यादा जेड की चूड़ियां टूट गईं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख युआन यानी लगभग 1.24 करोड़ रुपये थी। हैरानी की बात यह रही कि दुकान के मालिक ने कर्मचारी को डांटने या सजा देने के बजाय उसे माफ कर दिया। इस हादसे को एक सीख का मौका बताया।

हादसा कैसे हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना अक्टूबर महीने में सूझोउ स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई। दुकान का एक युवा सेल्सकर्मी टेबल हिला रहा था, तभी गलती से जेड की चूड़ियों का बॉक्स गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि डिब्बा गिरते ही चूड़ियां बुरी तरह टूट गईं और दुकान के स्टॉफ घबराकर टूटे टुकड़े समेटने लगा।


बताया गया कि बॉक्स में करीब 50 रशियन नेफ्राइट जेड चूड़ियां थीं, जिनमें से 30 से ज्यादा पूरी तरह टूट गईं। ये सभी चूड़ियां बेहद कीमती थी। इनका इंश्योरेंस भी नहीं हुआ था। इससे जिससे दुकान के मालिक चेंग (Cheng) को लगभग 1.24 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ। नुकसान इतना बड़ा होने के बावजूद मालिक चेंग ने कर्मचारी से कोई मुआवजा नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि यह घटना उनकी खुद की रिक्वेस्ट पर हुई थी, क्योंकि उन्होंने और एक ग्राहक ने दुकान के स्टॉफ से टेबल हटाने को कहा था। दुकान के मालिक ने कहा कि लड़का नया है। उसे सजा देने के बजाय समझाया कि हर गलती एक सबक होती है। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने टूटी हुई चूड़ियों को दुकान में सजाकर रखने का फैसला किया है।

इस घटना के समय दुकान में मशहूर चीनी अभिनेता तान काई (Tan Kai) भी मौजूद थे। बताया गया कि उन्होंने ही टेबल हटाने की रिक्वेस्ट की थी, ताकि वे एक प्रमोशनल वीडियो शूट कर सकें। हादसे के बाद तान काई ने कहा कि अगर मैंने टेबल हटाने को नहीं कहा होता, तो ये नहीं होता। मैं अब सोच रहा हूं कि टूटे जेड से कुछ बनाकर का नुकसान कैसे कम किया जा सके।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

यह पूरी घटना जब सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो लोगों ने मालिक चेंग की तारीफ की। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। यह घटना भले दुखद है, लेकिन मालिक और कर्मचारी दोनों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि टूटे जेड के टुकड़ों से बीड्स या ब्रेसलेट बनाकर उन्हें फिर से बेचा जाए, ताकि नुकसान को सुंदर तरीके से संभाला जा सके।

Bank Holiday: सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 27 अक्टूबर की छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।