Credit Cards

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! एक किलो चांदी का भाव पहुंचा 1,15,000 रुपये, जानें क्यों बढ़ी कीमतें

Silver Rate Today 14 July 2025: चांदी ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। भारत में चांदी की कीमत सोमवार 14 जुलाई 2025 को इतिहास में पहली बार 1.15 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। देश में प्रति ग्राम चांदी की कीमत 115 रुपये दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
Silver Rate Today 14 July 2025: भारत में चांदी की कीमत सोमवार 14 जुलाई 2025 को इतिहास में पहली बार 1.15 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

Silver Rate Today 14 July 2025: चांदी ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। भारत में चांदी की कीमत सोमवार 14 जुलाई 2025 को इतिहास में पहली बार 1.15 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। देश में प्रति ग्राम चांदी की कीमत 115 रुपये दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

दुनियाभर में चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। स्पॉट सिल्वर 0.6% बढ़कर 38.59 डॉलर प्रति आउंस हो गई है। जानकारों का कहना है कि ये तेजी आने वाले समय में और भी मजबूत हो सकती है।


क्यों हो रही है चांदी की कीमतों में इतनी तेजी?

1. इंडस्ट्रियल डिमांड में जबरदस्त उछाल

एक्सपर्ट का मानना है कि चांदी की डिमांड सौर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक गाड़ी जैसे एरिया से सबसे ज्यादा आती है। करीब 60% चांदी की खपत इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में होती है। यही डिमांड पिछले कुछ महीनों में बहुत बढ़ गई है।

2. सप्लाई कम, डिमांड ज्यादा

सप्लाई की बात करें तो पिछले 5 सालों से लगातार चांदी की सप्लाई में घाटा चल रहा है। खास बात यह है कि चांदी अक्सर दूसरे धातुओं के साथ एक बायप्रोडक्ट के रूप में मिलती है, लेकिन इस एरिया में निवेश की कमी होने के कारण सप्लाई बढ़ नहीं पा रही है।

3. निवेशकों का बढ़ता रुझान

ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी के मुताबिक अब निवेशक चांदी को सिर्फ एक कीमती मेटल की तरह नहीं बल्कि एक मजबूत इंडस्ट्रियल मेटल की तरह भी देख रहे हैं। मई महीने में चांदी से जुड़े ईटीएफ (ETF) में 854 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो कि सोने के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।

इस बार खास बात ये है कि चांदी ने सोने से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जून महीने में चांदी की कीमतों में सोने से ज्यादा तेजी देखी गई। इसकी वजह इंडस्ट्रियल इस्तेमाल और सोने की तुलना में चांदी में निवेश का बढ़ता अट्रैक्शन है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इंडस्ट्रियल डिमांड इसी तरह बनी रही और माइनिंग में सुधार नहीं हुआ, तो चांदी की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं।

Gold Rate Today: सोमवार को महंगा हुआ सोना, जानिये 14 जुलाई का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।