Silver Price Today: देश में चांदी के भाव नए पीक स्तर पर पहुंच गए हैं। कल चांदी के भाव में 5000 रुपये की तेजी आई थी और आज चांदी के रेट में 4000 रुपये की तेजी है। 2 ही दिनों में चांदी का भाव 9000 रुपये चढ़ चुका है। चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी का रेट 2,34,000 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का दाम दिल्ली में 2,23,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जानिये देश के बड़े शहरों में 23 दिसंबर 2025 को चांदी का भाव क्या रहा।
बीते 10 दिनों में चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि दुनिया भर में चांदी की सप्लाई सीमित है, जबकि मांग लगातार बढ़ रही है। लोग अब चांदी को सिर्फ गहनों के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षित निवेश के तौर पर भी खरीद रहे हैं। सिल्वर ETF में लगातार पैसा आ रहा है और अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, चीन की तरफ से 2026 के बाद चांदी के निर्यात पर रोक की आशंका ने सप्लाई को लेकर चिंता और बढ़ा दी है।
दूसरी बात यह है कि कमाई के मामले में चांदी ने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 में जहां सोना करीब 65 फीसदी चढ़ा, वहीं चांदी 120 फीसदी से ज्यादा उछल चुकी है। सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी और नई टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। जब मांग ज्यादा हो और सप्लाई कम, तो दाम ऊपर जाना तय है, इसलिए चांदी की कीमतें अभी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।
मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को चांदी का रेट