अगर आप बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको जल्द निवेश शुरू करना होगा। हर महीने कम अमाउंट के निवेश से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो सकता है। सवाल है कि अगर 15 साल में 50 लाख रुपये का फंड तैयार करना है तो हर महीने म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में सिप से कितना निवेश करना होगा?
इक्विटी स्कीम से 10-15 साल में अच्छा रिटर्न
एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम का रिटर्न 10-15 साल में बहुत अच्छा रहता है। यह बैंक के फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट से काफी ज्यादा होता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का मैजिक काम करता है। फिर भी, अगर आपको मार्केट में होने वाले उतारचढ़ाव की चिंता है तो आप कुछ निवेश हाई क्वालिटी डेट फंड में कर सकते हैं।
मंथली इनवेस्टमेंट रिटर्न पर निर्भर करता है
अगर आप 15 साल में 50 लाख का फंड तैयार करना चाहते हैं और आपके निवेश पर सालाना रिटर्न 9 फीसदी मान लिया जाए तो आपको हर महीने करीब 13,213 रुपये इनवेस्ट करना होगा। अगर रिटर्न 10 फीसदी मान लिया जाए तो सिप से आपको हर महीने 12,063 रुपये का निवेश करना होगा। 11 फीसदी रिटर्न पर इनवेस्टमेंट का अमाउंट हर महीने घटकर 10,996 रुपये रह जाएगा। 12 फीसदी रिटर्न की स्थिति में आपका सिप अमाउंट और घटकर सिर्फ 10,008 रुपये होगा।
रिटर्न जितना ज्यादा, निवेश उतना कम
इस उदाहरण से यह स्पष्ट हो गया है कि आपके मंथली इनवेस्टमेंट का अमाउंट आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। आपका रिटर्न जितना ज्यादा होगा, आपको उतना कम इनवेस्ट करना होगा। इसका मतलब है कि 50 लाख रुपये का फंड तैयार करने के लिए आपको 15 साल में 18 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक निवेश करना पड़ सकता है। आपके कुल निवेश को बढ़ाकर 50 लाख तक करने में कंपाउंडिंग के मैजिक का बड़ा हाथ होता है।
बड़ा फंड तैयार करने के लिए जरूरी शर्तें
अगर आप अपने सिप अमाउंट को हर साल 10 फीसदी या अपनी क्षमता के हिसाब से बढ़ाते हैं तो 15 साल में आप 50 लाख रुपये से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिप से निवेश की शुरुआत आप जितनी जल्द करेंगे, आपके लिए उतना बड़ा फंड तैयार करने का रास्ता खुला रहेगा। दूसरा, आपको निवेश में अनुशासन बरतना होगा। तीसरा, आपको मार्केट के उतारचढ़ाव पर ध्यान नहीं देना होगा।