Get App

अगर SIP निवेश में करेंगे ये 5 गलतियां, तो नहीं मिलेगा तगड़ा रिटर्न; जानिए बचने का तरीका

कई लोग SIP करते हुए बिना जाने ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके रिटर्न सालों तक खराब कर देती हैं। अगर आप भी SIP चलाते हैं, तो ये पांच गलतियां आपकी वेल्थ ग्रोथ रोक सकती हैं। जानिए कौन-सी भूलें सबसे खतरनाक हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:00 PM
अगर SIP निवेश में करेंगे ये 5 गलतियां, तो नहीं मिलेगा तगड़ा रिटर्न; जानिए बचने का तरीका
कई निवेशक SIP शुरू तो कर देते हैं, लेकिन सालों तक अपनी निवेश रकम नहीं बढ़ाते।

हर महीने सैलरी अकाउंट में आती है और हम में से ज्यादातर लोग ईमानदारी से SIP में पैसा डाल देते हैं। कई बार तो पिछले महीने की बचत भी एक साथ निवेश कर देते हैं। ये सोचकर कि समय के साथ हमारा पैसा खुद-ब-खुद बढ़ता जाएगा। आखिर कौन चाहता है कि रिटायरमेंट के समय पैसे की तंगी हो?

लेकिन सवाल यह है, क्या आपकी SIP वाकई आपके लिए सही तरीके से काम कर रही है? कई निवेशक कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे उनके रिटर्न सालों तक प्रभावित होते रहते हैं। क्या आप भी उन गलतियों में से कोई कर रहे हैं? यहां SIP से जुड़ी 5 आम गलतियां हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है।

1. मार्केट गिरते ही SIP बंद कर देना

स्टॉक मार्केट हमेशा ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन SIP की असली खूबी यह है कि गिरावट में आपको सस्ते भाव पर ज्यादा यूनिट मिलते हैं। एक्सपर्ट जब पोर्टफोलियो निगेटिव हो, तभी SIP बंद करना सबसे बड़ी गलती होती है। उसी समय आप अपनी एवरेज कॉस्ट कम कर रहे होते हैं। यानी गिरावट में SIP बंद करना नहीं, बल्कि जारी रखना फायदेमंद होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें