बीते कुछ समय से म्यूचुअल फंड्स की स्मॉलकैप स्कीमों (Small Cap Schemes) में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले तीन साल में इनमें शुद्ध रूप से 39,400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके मुकाबले लार्ज कैप स्कीमों में सिर्फ 4,700 करोड़ रुपये का निवेश आया है। मिडकैप फंडों में भी शुद्ध रूप से 36,700 करोड़ रुपये का निवेश आया है। पिछले 12 महीनों के दौरान यह निवेश ज्यादा बढ़ा है। जून 2022 से स्मॉलकैप फंड्स में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे स्मॉलकैप शेयरों में बुलबुला बनने की चिंता होने लगी है।