अमीर बनने के लिए ज्यादा इनकम या विरासत में सपंत्ति का मिलना जरूरी नहीं है। बड़ी सपंत्ति बनाने और खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग सबसे जरूरी है। यह ठीक वैसा है जैसे आप मिट्टी में छोटा बीज लगाते हैं और रोजाना उसे पानी देते हैं तो पहले पौधा आता है, जो एक दिन बड़ा वृक्ष बन जाता है। अगर आपमें सेविंग्स की हैबिट है तो छोटी-छोटी सेविंग्स से लंबे समय में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। कोई बच्चा अपने पॉकेट मनी से पैसे बचा सकते हैं और बड़े लोग अपनी मंथली सैलरी से सेविंग्स कर सकते हैं।