Get App

Sovereign Gold Bond इश्यू आज खुल गया, सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए कैसे करें निवेश

अगर बीते एक साल में सोने के रिटर्न की बात करें तो रुपये में यह 7.37 फीसदी रहा है, जबकि डॉलर में यह 4.17 फीसदी रहा है। कम रिटर्न के बावजूद आपके पोर्टफोलियो में थोड़ा सोना होना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 10:25 AM
Sovereign Gold Bond इश्यू आज खुल गया, सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए कैसे करें निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। आप चाहें तो पांच साल के बाद पैसा निकाल सकते हैं।

Soverign Gold Bond: आप आज (20 जून) से Sovereign Gold Bond में निवेश कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए निवेश का अच्छा मौका है, जो अपने पोर्टफोलियो में सोने को शामिल करने का प्लान बना रहे हैं। यह SGB इश्यू 24 जून (शुक्रवार) तक खुला रहेगा। इसमें मिनिमम कितना इनवेस्ट करना होगा, इनवेस्टमेंट के लिए सोने का रेट क्या होगा, इस पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा, इसमें निवेश कितना सुरक्षित है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

क्या यह SGB में निवेश का एकमात्र मौका है?

सबसे पहले आपको यह बता दें कि यह इस फाइनेंशियल ईयर में SGB का पहला इश्यू है। इसका दूसरा हिस्सा इसी साल अगस्त में आएगा। इसलिए आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। अगर आपको पास अभी पैसा है तो थोड़ा अभी लगा दीजिए। अगर नहीं है तो आप अगस्त में इनवेस्ट कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें