देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली जमा यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज 15 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी। आज के नए रिवीजन के बाद एसबीआई ने FD की जमा ब्याज दरों पर 20 बीपीएस यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एसबीआई अब आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD ऑफर कर रहा है।
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर, बैंक ने ब्याज दर 2.90% से बढ़ाकर 3.00% यानी 10 बीपीएस 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.90 से 10 बीपीएस बढ़ा दी है। यानी अब इस पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले ब्याज 4.55% था। अब 211 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 4.70% ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.60% था।
एसबीआई ने 1 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 15 बीपीएस यानी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक ने 2 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 15 बीपीएस से बढ़ाकर 5.50% से 5.65% कर दिया है। बैंक ने 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.60% से 5.80% कर दिया है। इसमें सीधे 0.20 फीसदी ब्याज बढ़ाया गया है। 5 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.65% से 5.85% कर दिया है। इसमें भी 0.20 फीसदी ब्याज बढ़ाया है।
SBI ने FD पर 0.20 फीसदी तक बढ़ाया ब्याज।