SBI बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर देता है ये खास सर्विस बिल्कुल मुफ्त, जानिए डिटेल्स

SBI: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खाता खोलना चाहते हैं तो जान लें कि एसबीआई में केवल एक ही टाइप का अकाउंट नहीं नहीं खोला जाता है। एसबीआई आम लोगों को कई तरह के सेविंग अकाउंट खोलने के ऑप्शन देता है

अपडेटेड Jul 08, 2023 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
एसबीआई में केवल एक ही टाइप का अकाउंट नहीं नहीं खोला जाता है।

SBI: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खाता खोलना चाहते हैं तो जान लें कि एसबीआई में केवल एक ही टाइप का अकाउंट नहीं नहीं खोला जाता है। एसबीआई आम लोगों को कई तरह के सेविंग अकाउंट खोलने के ऑप्शन देता है। इसमें अलग-अलग तरह की सर्विस दी जाती है। हर एक अकाउंट की अपनी खासियत होती है। यहां आपको एसबीआई बैंक के सेविंग अकाउंट के बारे में बता रहे हैं जिसमें अलग-अलग सर्विस मिल रही है। एसबीआई में आपको तीन तरह के सेविंग अकाउंट मिलते हैं। सेविंग अकाउंट खोलने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है। साथ ही इनमें आपको कई सर्विस फ्री मिलती है। आइए जानते हैं कि ये खाते खुलवाने पर आपको क्या फायदे मिलते हैं।

बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account )

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हर कोई केवाईसी के जरिए बेसिक सेविंग अकाउंट खोल सकता है। यह बैंक की सभी ब्रांच में खुल जाता है। यह अकाउंट कम आय वाले या कम पैसा जमा करने वालों के लिए सही है। इसमें न्यूनतम पैसा अकाउंट में रखने की कोई लिमिट नहीं है। वहीं, इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें ग्राहक को एक बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड मिलता है। इस अकाउंट में चेक बुक की सर्विस नहीं मिलती है।


बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Small Account)

इस बैंक खाते को 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। इस खाते को खोलने के लिए केवाईसी अनिवार्य नहीं है। ये अकाउंट वो लोग खोल सकते हैं जिनके पास KYC के डॉक्यूमेंट नहीं है। हालांकि, आप केवाईसी डॉक्यूमेंट देकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट में बदल सकते हैं। इस खाते में आपको ज्यादातर बेसिक सेविंग अकाउंट की सर्विस मिलती है। इस अकाउंट में अधिकतम 50 हजार रुपये ही रख सकते हैं।

SBI सेविंग अकाउंट (SBI Saving Bank Account)

एसबीआई का यह बैंक खाता आपको मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो, स्टेट बैंक एनीव्हेयर, एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा आदि जैसी सर्विस के साथ मिलता है। इस खाते पर आपको एक फाइनेंशियल ईयर में 10 चेक मुफ्त मिलते हैं। इसके बाद 10 चेक की कीमत 40 रुपये प्लस जीएसटी और 25 चेक की कीमत 75 रुपये प्लस जीएसटी देना होता है। इसमें आपको औसत बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है। इस खाते में अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है।

Intellect Design Arena को सरकार ने इस कारण कहा टाटा, धड़ाम से 8% टूट गए शेयर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2023 11:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।