Intellect Design Arena को सरकार ने इस कारण कहा टाटा, धड़ाम से 8% टूट गए शेयर

Intellect Design Arena Share Price: दिग्गज फाइेंशियल प्लेटफॉर्म इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। सरकार ने कम दाम पर एक दूसरी कंपनी को पाया तो इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को अपना ईमार्केटप्लेट को छोड़ने को कहा है। इसके चलते आज इसमें आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई। जानिए सरकार ने इंटेलेक्ट को अपना मार्केटप्लेस छोड़ने को क्यों कहा

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस ने Intellect Design Arena से एग्जिट मैनेजमेंट एंड ट्रांजिशन प्रोसेस शुरू करने को कहा है। इसके चलते कंपनी के शेयर आज करीब 8 फीसदी फिसल गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Intellect Design Arena Share Price: दिग्गज फाइेंशियल प्लेटफॉर्म इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। सरकार ने कम दाम पर एक दूसरी कंपनी को पाया तो इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को अपना ईमार्केटप्लेट को छोड़ने को कहा है। इसके चलते इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 7.76 फीसदी टूटकर 575.00 रुपये पर आ गया। यह आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। Intellect Design Arena के शेयर आज दिन के आखिरी में 3.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 599.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 8,155.92 करोड़ रुपये है।

    eMarketplace से जुड़ा क्या है मामला

    गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (GeM) ने हाल ही में फाइनल रेट कांट्रैक्ट जारी किया था। इसमें एक कंपनी ने जिस भाव पर अपना कोटेशन दाखिल किया था, वह सरकार की तरफ से दिए गए सांकेतिक भाव से करीब 48 फीसदी कम था। इसके अलावा यह इंटेलेक्ट के भाव से भी करीब 16 फीसदी कम था। हालांकि यह कंपनी कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में जीईएम और इंटेलेक्ट के बीच हुई कांट्रैक्ट की मौजूदा शर्तों और परिस्थितियों के मुताबिक एग्जिट मैनेजमेंट एंड ट्रांजिशन प्रोसेस शुरू करने को कहा गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।


    वित्त वर्ष 2023 में इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को जीईएम के जरिए 253.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जिसमें इसे 11.67 करोड़ रुपये का मार्जिन मिला क्योंकि जीईएम से जुड़ने की लागत 241.83 करोड़ रुपये बैठी। इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना सितंबर 2017 से इससे जुड़ी हुई है।

    Subros Share Price: सरकार के इस फैसले पर बढ़ी खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 11% उछले शेयर

    Government e Marketplace (GeM) क्या है

    GeM राष्ट्रीय महत्व का एक प्लेटफॉर्म है जो देश के लिए जरूरी पब्लिक सर्विसेज मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के दावे के मुताबिक इस पर 60 लाख से अधिक सेलर्स अपने गुड्स एंड सर्विसेज ऑफर कर रहे हैं। इन सामानों और सेवाओं को खरीदने वाले केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों, केंद्र सरकार के अधीन आने वाली कंपनियों और बाकी सरकारी कंपनियों समेत 69 हजारसे अधिक ग्राहक हैं। 30 जून तक इसने 4.47 लाख करोड़ रुपये के 15 लाख से अधिक ऑर्डर पूरे किए हैं।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 07, 2023 2:32 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।