Subros Share Price: ऑटोमैटिक एयर कंडीशन (एसी) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुब्रोस (Subros) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी इंट्रा-डे में यह 11 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 486.55 रुपये पर पहुंच गया। इसके शेयरों को सरकार की एक मंजूरी से सपोर्ट मिला। सरकार ने ट्रक केबिन में अनिवार्य रूप से एसी लगाने के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इसके चलते निवेशक इसे धड़ाधड़ खरीदने लगे और यह 11 फीसदी से अधिक उछल गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते इसके भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर आज यह 5.49 फीसदी की मजबूती के साथ 460.55 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 65,280.45 पर बंद हुआ है।
सरकार ने क्या दी है मंजूरी जिससे शेयरों को मिला सपोर्ट
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऐलान किया कि उन्होंने एन2 और एन3 कैटेगरी के ट्रकों के केबिन में अनिवार्य रूप से एसी लगाने के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। सरकार की योजना इस नियम को जनवरी 2025 से लागू करने की है। इस नियम के लागू होने के बाद एसी बनाने वाली कंपनी सुब्रोस के कारोबार को काफी सपोर्ट मिलेगा।
Subros के बारे में डिटेल्स
सुब्रोस को भारत के सूरी परिवार, जापान के डेंसो कॉरपोरेशन और जापान के सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने मिलकर 1985 में ज्वाइंट वेंचर्स के रूप में शुरू किया था। सूरी परिवार की इसमें 36.79 फीसदी, डेंसो की 20 फीसदी और सुजुकी मोटर्स की 11.96 फीसदी हिस्सेदारी है। यह एसी सिस्टम बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। यह कंप्रेसर, कंडेंसर, हीट एक्सचेंजर और एसी से जुड़ी हर चीजें तैयार करती है।
यह सालाना 15 लाख एसी किट बनाती है। इसका इस्तेमाल बसों, ट्रकों, रेफ्रिजेरेशन ट्रांसपोर्ट, ऑफ-रोडर्स और रेलवेज में होता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इसका नेट प्रॉफिट 16.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.64 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 681.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 748.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।