JK Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके सीमेंट के शेयर आज शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर यह फिसलकर रेड जोन में आ गया लेकिन फिर इसने रिकवरी की। JK Cement के शेयरों में तेजी इसलिए आई कि इसकी सब्सिडियरी ने पेंट और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स कंपनी एक्रो पेंट्स (Acro Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके चलते जेके सीमेंट के शेयर 1.46 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 3340 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा और दिन के आखिरी में आज यह 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 3301.15 रुपये पर बंद हुआ है।
अब कितनी हिस्सेदारी Acro Paints में
जेके सीमेंट के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी जेके मैक्स पेंट्स (पूर्व नाम जेके पेंट्स एंड कोटिंग्स) ने एक्रो पेंट्स की 20 फीसदी हिस्सेदारी 60.24 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस खरीदारी के बाद अब एक्रो पेंट्स की 80 फीसदी हिस्सेदारी जेके मैक्स पेंट्स (JK Maxx Paints) के पास हो गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। यह अधिग्रहण 6 जनवरी 2023 से एक साल की अवधि में पूरा होगा। इससे पहले दिसंबर 2022 में जेके पेंट्स एंड कोटिंग्स ने एक्रो पेंट्स के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया था। इसके तहत जेके सीमेंट की सब्सिडियरी ने 153 करोड़ रुपये में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी ने बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी एक साल के भीतर खरीदने का फैसला किया था।
एक साल के हाई से 5% नीचे है JK Cement का शेयर
जेके सीमेंट के शेयरों की बात करें तो एक साल के हाई से फिलहाल यह 5 फीसदी डिस्काउंट पर है। पिछले साल 14 जुलााई 2022 को यह 2,148.90 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 11 महीने में यह 61 फीसदी से अधिक उछलकर 28 जून 2023 को 3467 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 5 फीसदी नीचे हैं।