12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank IPO, ये हैं बैंक का पूरा प्लान

Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक Utkarsh Small Finance Bank का कारोबार देश के 26 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। इसके 830 बैंकिंग आउटलेट और 15424 एंप्लॉयीज हैं।

Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत SFB (स्मॉल फाइनेंस बैंक) के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से के शेयर नहीं बेचेंगे। हालांकि जब इसने पहली बार आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था तो OFS के तहत भी शेयरों को बेचने की योजना थी लेकिन बाद में जब फिर ड्राफ्ट फाइल हुआ तो सिर्फ नए शेयरों का प्रावधान किया गया। ग्रे मार्केट की बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है।

Utkarsh Small Finance Bank IPO की डिटेल्स

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक ने जुलाई 2021 में 1350 करोड़ रुपये के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया था जिसके तहत 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होते और 600 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर उत्कर्ष कोरइनवेस्ट बिक्री करते। हालांकि फिर एसएफबी ने अगस्त 2022 में नया ड्राफ्ट फाइल किया और अब इसके तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। यह इश्यू 12-14 जुलाई के बीच खुलेगा।


Demat Accounts: 13 महीने में सबसे अधिक डीमैट खुले जून में, नए निवशकों को एक्सपर्ट ने इस बात को लेकर किया सतर्क

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को फाइनल होगा और बीएसई-एनएसई पर 24 जुलाई को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रा केफिन टेक है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक के टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने और इश्यू से जुड़े खर्चों को पूरा करने में होगा। मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक बैंक का टियर-1 कैपिटल बेस 1,844.82 करोड़ रुपये यानी 18.25 फीसदी था।

Utkarsh Small Finance Bank के बारे में डिटेल्स

यह बैंक 2016 में बना था और इसका कारोबार 2017 में शुरू हुआ था। यह सेविंग्स अकाउंट्स, सैलरी अकाउंट्स, करेंट अकाउंट्स, रिकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट्स, लॉकर फैसिलिटीज से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराता है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका कारोबार देश के 26 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। इसके 830 बैंकिंग आउटलेट और 15424 एंप्लॉयीज हैं। इसके 35.9 लाख ग्राहक हैं जिसमें से अधिकतर यूपी, बिहार और झारखंड के गांवों और अर्द्ध-शहरों से हैं।

Drone Destination IPO: खुल गया ड्रोन कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.46 करोड़ रुपए से 558 फीसदी उछलकर 404.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो भी इस दौरान 10,630.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,957.11 करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट्स 10,074.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 13710.14 करोड़ रुपये हो गया। इसका ग्रॉस एनपीए इस दौरान 6.1 फीसदी से 3.75 फीसदी और नेट एनपीए 2.31 फीसदी से 1.33 फीसदी पर आ गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 07, 2023 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।