Drone Destination IPO: ड्रोन सर्विस और ट्रेनिंग कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। Drone Destination के 44 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयरों को नहीं बेचेंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 45 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी 69.23% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।
Drone Destination IPO की डिटेल्स
द्रोण डेस्टिनेशन का 44.20 करोड़ रुपये के आईपीओ में 13 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68 लाख शेयर जारी होंगे। आईपीओ के लिए 62-65 रुपये का प्राइस बैंड और 2 हजार शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Maashitla Securities है। इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर होगी और इसके लिए 21 जुलाई का दिन फिक्स किया गया है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए ड्रोन खरीदने, गाड़ी खरीदने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में करेगी।
Pentagon Rubber की लिस्टिंग ने भर दी झोली, आईपीओ निवेशक को इतना हुआ फायदा
Drone Destination के बारे में डिटेल्स
इस कंपनी को करीब चार साल पहले 2019 में शुरू किया गया था और यह ड्रोन की सर्विस और ट्रेनिंग कंपनी है। विमान नियामक DGCA ने इसे रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर मान्यता दी जिसके तहत यह देश के कई स्थानों पर ट्रेनिंग कराती है। पिछले साल अक्टूबर 2022 में यह नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) की पहली ड्रोन ट्रेनिंग पार्टनर बनी थी। ड्रोन डेस्टिनेशन ने IGRUA, IFFCO, IIT Patna, NSDC, Neo-Geo और Matrix-Geo के साथ साझेदारी की हुई है। गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में इसके 80 से अधिक ग्राहक हैं।
ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी की मार्केट में धांसू एंट्री, हर शेयर पर इतना हुआ मुनाफा
इसके ड्रोन की बिक्री स्टार गुरु, स्टार एज, स्काई स्टार, एग्रीस्टार, एग्री मैपर, स्टार आई और लेजर स्टार के ब्रांड नाम से होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.56 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसके अगले ही वित्त वर्ष 2022 में इसे 20.73 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 2.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।