Credit Cards

Stock Market Holiday April 2025: अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, देखें पूरी लिस्ट

अप्रैल 2025 में भारतीय स्टॉक मार्केट (BSE और NSE) 11 दिन बंद रहेगा। ट्रेडिंग के सामान्य घंटे सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक होते हैं। अवकाश के दौरान सभी ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी, जिससे निवेशकों को पहले से योजना बनानी होगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Mar 30, 2025 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
प्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।

Stock Market Holiday April 2025: भारतीय शेयर बाजार अप्रैल 2025 में कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेगा। इसमें सार्वजनिक अवकाश के साथ वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।

किन तारीखों पर बाजार बंद रहेगा?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) अप्रैल में 10, 14 और 18 तारीख को बंद रहेंगे। ये अवकाश महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण होंगे।


इसके अलावा बाकी की 8 छुट्टियां शनिवार और रविवार की वजह से रहेंगी, जब स्टॉक मार्केट अमूमन बंद रहता है। शनिवार और रविवार को कुछ खास ही परिस्थितियों में बाजार खुलता है और ऐसा होने पर एक्सचेंज पहले ही उसकी जानकारी दे देते हैं।

2025 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे की पूरी लिस्ट

अवकाश तारीख  दिन

महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 बुधवार

होली 14 मार्च 2025 शुक्रवार

ईद-उल-फितर (रमजान ईद) 31 मार्च 2025 सोमवार

महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 गुरुवार

अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2025 सोमवार

गुड फ्राइडे 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार

महाराष्ट्र दिवस 1 मई 2025 गुरुवार

स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष 15 अगस्त 2025 शुक्रवार

गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 बुधवार

गांधी जयंती / दशहरा 2 अक्टूबर 2025 गुरुवार

दिवाली लक्ष्मी पूजन 21 अक्टूबर 2025 मंगलवार

बलिप्रतिप्रदा 22 अक्टूबर 2025 बुधवार

गुरु नानक जयंती 5 नवंबर 2025 बुधवार

क्रिसमस 25 दिसंबर 2025 गुरुवार

शेयर बाजार के सामान्य ट्रेडिंग घंटे

  • इक्विटी सेगमेंट: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
  • प्री-ओपन सेशन: सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक
  • क्लोजिंग सेशन: शाम 3:40 बजे से 4:00 बजे तक

ब्लॉक डील सेशन

  • सुबह: 8:45 बजे से 9:00 बजे तक
  • दोपहर: 2:05 बजे से 2:20 बजे तक

डेरिवेटिव सेगमेंट के बाजार घंटे

  • नॉर्मल मार्केट: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
  • पोजीशन लिमिट/कोलेटरल वैल्यू कटऑफ: शाम 4:15 बजे
  • ट्रेड मोडिफिकेशन का अंतिम समय: शाम 4:15 बजे

वहीं, अवकाश के दौरान स्टॉक ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहती है। इससे निवेशकों और ट्रेडर्स को पहले से ही अपनी योजनाएं बनानी होती है, ताकि उनका ट्रेडिंग सेटलमेंट सही तरीके से समय पर हो जाए।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड, UPI और टैक्स के नियम; आपकी जेब पर होगा सीधा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।