Stocks on Broker's Radar: ट्रेंट का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी को 5 से 10 साल में सेल्स में 25% CAGR की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि स्टोर विस्तार, नई कैटेगरी और कॉस्ट कंट्रोल से ग्रोथ में इजाफा होगा। स्टार फॉर्मेट के ब्रांड को लेकर सतर्क नजरिया है। सप्लाई चेन टेक इनवेस्टमेंट से फैशन में फायदा संभव है। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बायोकॉन, टाइटन जैसे स्टॉक्स भी आये हैं। टाइटन पर ब्रोकरेज फर्म ने न्यूट्रल कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी है।
मैक्वायरी ने ट्रेंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 7200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 5–10 साल में सालाना 25% सेल्स ग्रोथ का कंपनी का लक्ष्य है। नए स्टोर, नई कैटेगिरी और कॉस्ट कंट्रोल पर कंपनी का फोकस रहेगा। कंपनी का STAR फॉर्मेट को लेकर सतर्क नजरिया है। सप्लाई चेन टेक निवेश से फैशन स्पेस में कंपिटीशन में मदद मिल सकती है।
टाइटन पर राय देते हुए सिटी ने कहा पिछले साल से इस बार कंपिटीशन ज्यादा है, लेकिन कंपनी का खराब दौर खत्म हो गया है। मार्जिन का मौजूदा स्तर स्थिर नजर आता है। वहीं 2-3 साल में तनिष्क ने मेकिंग चार्ज को तर्कसंगत बनाया है। कंपनी ने ग्रोथ के लिए स्केल बढ़ाने पर जोर दिया है। कंपनी के मुताबिक स्केल और स्ट्रैटेजिक वैल्यू बढ़ाने के लिए ही M&A करेंगे। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3800 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने बायोकॉन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 390 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कर्ज चुकाने के लिए `4,500 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया है। सफल QIP से लीवरेज बढ़ेगा। नए बायोसिमिलर्स का विस्तार टर्नअराउंड के लिए जरूरी है। FDA अप्रूवल और US में इंसुलिन Aspart की लॉन्चिंग अहम है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )