Modi 3.0: मोदी सरकार में मंत्री बने रहेंगे सुरेश गोपी, केरल के इकलौते BJP सांसद ने पद छोड़ने की खबरों को किया खारिज

Modi 3.0: सुरेश गोपी ने कहा था कि मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा। सुरेश गोपी ने केरल के त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से बीजेपी के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को मात दी

अपडेटेड Jun 10, 2024 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Modi 3.0: उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की अनिच्छा दिखाई थी

Modi 3.0: केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले सांसद सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। रविवार को तीसरी मोदी सरकार में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सुरेश गोपी ने संकेत दिया था कि वह 'कैबिनेट से मुक्त होना' चाहते हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान अभिनेता से नेता बने गोपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था कि 'त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी...'।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ट्रोल किए गए एक्शन हीरो सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर त्रिशूर सीट जीतकर केरल में बीजेपी के लिए इतिहास रच दिया। इसके साथ ही, केरल में बीजेपी का दशकों का संघर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग लाया और गोपी के जरिए पार्टी का आखिरकार खाता खुला।

जीत के बाद भी गोपी की राजनीतिक पारी में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की अनिच्छा दिखाई थी। वह दो दिन पहले, दिल्ली में NDA सांसदों की बैठक में भाग लेने के बाद केरल लौट आए थे। लेकिन रविवार को उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया और तुरंत दिल्ली पहुंचने को कहा गया।


गोपी ने रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। उच्च सदन में उनका कार्यकाल 2022 तक रहा।

खबरों को किया खारिज

केरल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने सोमवार को X पर एक पोस्ट में लिखा, "कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पहले क्या दिया था बयान?

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के बाद गोपी ने दिल्ली में मलयालम टीवी चैनलों से कहा, "मैं एक सांसद के रूप में काम करना चाहता हूं। मेरा रुख यह था कि मुझे यह (कैबिनेट बर्थ) नहीं चाहिए था। मैंने (पार्टी को) बता दिया था कि मुझे इसमें (कैबिनेट बर्थ) कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही पदमुक्त कर दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "त्रिशूर के लोग अच्छी तरह जानते हैं। मैं सांसद के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं फिल्मों में अभिनय करना चाहता हूं। पार्टी को फैसला करने दीजिए।"

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार संभाला कार्यभार, सबसे पहले 'किसान निधि' की फाइल पर किया साइन

गोपी का यह बयान सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक से कुछ घंटे पहले आया है। 65 वर्षीय गोपी ने कहा कि वह फिल्म उद्योग नहीं छोड़ेंगे क्योंकि अभिनय उनका जुनून है। उनके पास पहले से ही कुछ फिल्म प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले गोपी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा, "यह (मंत्रिमंडल में जगह) मोदी का फैसला है। उन्होंने मुझे फोन किया और अपने घर पर रहने के लिए कहा। मैं उनकी बात मान रहा हूं। मुझे और कुछ नहीं पता। मैं एक सांसद बनूंगा जो केरल और तमिलनाडु के लिए काम कर रहा है। मैंने प्रचार के दौरान त्रिशूर के लोगों को पहले ही बता दिया था।"

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।