Car Price Hike: नए साल से Tata Motors और Honda सहित ये कंपनियां महंगी कर सकती हैं कारें, देखें पूरी डिटेल

टाटा मोटर्स, होंडा और रेनो जैसी दिग्गज कंपनियां नए साल से अपने कारों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं

अपडेटेड Dec 05, 2021 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
नए साल पर लगेगा महंगाई का झटका, ये कार होंगी महंगी

Car Price Hike: उत्पादन लागत में वृद्धि जारी रहने के बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors), होंडा (Honda) और रेनो (Renault) जैसी वाहन कंपनियां नए साल यानी जनवरी से अपने कारों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और लग्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) और मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।

Metro Brands IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का IPO 10 दिसंबर को खुलेगा, जानें कब होगी लिस्टिंग


मारुति ने कहा है कि जनवरी 2022 से उसके वाहनों के दाम बढ़ेंगे। अलग-अलग मॉडलों के दामों में बढ़ोतरी भिन्न होगी। वहीं मर्सिडीज-बेंज ने एक बयान में कहा है कि उसके चुनिंदा मॉडलों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। दूसरी ओर, ऑडी ने एक जनवरी, 2022 से अपनी समूची मॉडल सीरीज की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है।

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

कीमत वृद्धि के बारे में संपर्क करने पर टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (passenger vehicles business) शैलेश चंद्रा (Shailesh Chandra) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जिंसों के दाम, कच्चे माल और अन्य लागतों में लगातार वृद्धि जारी है। लागत में इस वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए निकट भविष्य में कीमतों में उचित वृद्धि से बचा नहीं जा सकता।

LIC की एसेट क्वालिटी में सुधार, NPA भी हुआ कम

टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच, नेक्सॉन और हैरियर जैसे वाहनों की बिक्री करती है। इस बीच होंडा कार्स इंडिया ने भी कहा है कि वह निकट भविष्य में कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण उत्पादन लागत पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। हम अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि इसमें से कितने भार को खुद वहन किया जा सकता है।

अगस्त में ही हुई थी बढ़ोतरी

सिटी (City) और अमेज (Amaze) जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी ने इस साल अगस्त में भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वहीं रेनो ने भी कहा है कि वह जनवरी से अपनी वाहन सीरीज में पर्याप्त मूल्यवृद्धि पर विचार कर रही है। फ्रांसीसी कंपनी भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसे मॉडल बेचती है।

पिछले एक साल में इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसे आवश्यक जिंसों की कीमतों में भारी वृद्धि कारण कार कंपनियों को दाम बढ़ाने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा हाल के महीनों में परिवहन की लागत भी बढ़ी है जिससे वाहन कंपनियां प्रभावित हुई हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 05, 2021 8:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।