Ghar Ghar Solar Scheme: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने ओडिशा के भुवनेश्वर में किफायती रूफटॉप सौर सॉल्यूशन लॉन्च किया है। अपने 'घर घर सोलर' अभियान के तहत कंपनी ने मिनिमम शुरुआती लागत में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने की योजना लॉन्च की है। इसके तहत 1 किलोवाट के लिए ₹2,499, 2 किलोवाट के लिए ₹4,999 और 3 किलोवाट के लिए ₹7,999 का शुरुआती पेमेंट करना होगा। आइए आपको बताते हैं सस्ते में सोलर प्लांट लगवाने का तरीका।
