डिजिटल भारत के इस दौर में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। 12 अंकों का यूनिक पहचान संख्या वाला यह कार्ड आपकी पहचान और पते का प्रमाण देता है। इसका इस्तेमाल बैंकिंग, सरकारी योजनाओं का लाभ, सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति, सिम कार्ड जैसी सैंकड़ों सेवाओं के लिए अनिवार्य हो गया है। ऐसे में आधार से जुड़ी हर खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है, लेकिन जानकारी की पुष्टि किए बिना ऐसे दावों पर विश्वास करना नुकसानदेह हो सकता है।
