Credit Cards

Tatkaal Passport: 3 दिन में बिना पुलिस वेरिफिकेशन घर आएगा पासपोर्ट, जानें नियम और चार्ज की पूरी डिटेल

Tatkaal Passport: तत्काल पासपोर्ट की मदद से आप सिर्फ तीन वर्किंग डे में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अपना पासपोर्ट घर बैठे पा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए है जिन्हें तुरंत पासपोर्ट की जरूरत होती है। जानिए चार्ज और प्रोसेस की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
सामान्य पासपोर्ट की तुलना में तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाती है।

Tatkaal Passport: कई बार हमें अचानक से पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है। खासकर, किसी आधिकारिक काम, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य जरूरी काम से। ऐसे में काम आता है, तत्काल पासपोर्ट। यह सुविधा उन्हीं लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें अचानक विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है।

सामान्य पासपोर्ट की तुलना में तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाती है। वहीं, सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 30 से 45 दिन का समय लग जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी गजटेड अफसर से सत्यापन प्रमाण पत्र (Verification Certificate) की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं तत्काल पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया।

तत्काल पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज


पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए दस्तावेज में से कोई भी तीन जमा करने होंगे:

  • आधार कार्ड या ई-आधार
  • वोटर ID
  • सरकारी या प्राइवेट कंपनी की सर्विस ID
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
  • पेंशन से जुड़े दस्तावेज (जैसे पेंशन बुक)
  • पैन कार्ड
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस

तत्काल पासपोर्ट के लिए शुल्क

पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल योजना के तहत लगने वाला शुल्क इस तरह है:

पासपोर्ट का प्रकार वैधता पन्नों की संख्या शुल्क 
नया / दोबारा जारी – सामान्य 10 साल 36 ₹3,500
नया / दोबारा जारी – सामान्य 10 साल 60 ₹4,000
खोया / क्षतिग्रस्त / चोरी गया पासपोर्ट (बदलवाना)
शेष वैधता अनुसार 36 ₹5,000

तत्काल पासपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है?

पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के मुताबिक, जब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाता है, तो उसका आखिरी स्टेटस 'मंजूर' (Granted) दिखाई देता है। इसके बाद आप उम्मीद कर सकते हैं कि आपका पासपोर्ट आवेदन जमा करने की तारीख को छोड़कर, तीसरे वर्किंग डे पर भेज दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाता।

किन्हें तत्काल पासपोर्ट नहीं मिलता?

  • वे लोग जो भारतीय माता-पिता के बच्चे हैं, लेकिन भारत के बाहर पैदा हुए हैं।
  • वे लोग, जिन्हें गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा नागरिकता दी गई है।
  • अगर तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट में नाम बदलवाना चाहते हैं।
  • जम्मू और कश्मीर के निवासी।
  • वे बच्चे जिन्हें भारतीय या विदेशी माता-पिता ने गोद लिया है।
  • वे बच्चे जिनके माता-पिता अलग हो गए हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: क्या 8वां वेतन आयोग लागू होने में होगी देरी, कब से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।