Tatkaal Passport: कई बार हमें अचानक से पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है। खासकर, किसी आधिकारिक काम, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य जरूरी काम से। ऐसे में काम आता है, तत्काल पासपोर्ट। यह सुविधा उन्हीं लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें अचानक विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है।
सामान्य पासपोर्ट की तुलना में तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाती है। वहीं, सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 30 से 45 दिन का समय लग जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी गजटेड अफसर से सत्यापन प्रमाण पत्र (Verification Certificate) की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं तत्काल पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया।
तत्काल पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए दस्तावेज में से कोई भी तीन जमा करने होंगे:
तत्काल पासपोर्ट के लिए शुल्क
पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, तत्काल योजना के तहत लगने वाला शुल्क इस तरह है:
तत्काल पासपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है?
पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के मुताबिक, जब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाता है, तो उसका आखिरी स्टेटस 'मंजूर' (Granted) दिखाई देता है। इसके बाद आप उम्मीद कर सकते हैं कि आपका पासपोर्ट आवेदन जमा करने की तारीख को छोड़कर, तीसरे वर्किंग डे पर भेज दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाता।
किन्हें तत्काल पासपोर्ट नहीं मिलता?