Tatkaal Passport: कई बार हमें अचानक से पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है। खासकर, किसी आधिकारिक काम, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य जरूरी काम से। ऐसे में काम आता है, तत्काल पासपोर्ट। यह सुविधा उन्हीं लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें अचानक विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ जाती है।