Tatkal Ticket: तत्काल बुकिंग के लिए आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे करें लिंक? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Tatkal Ticket Rules: 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट से आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। जानिए आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करने का पूरा प्रोसेस।

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा।

Tatkal Ticket Rules: रेलवे विभाग तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में 1 जुलाई 2025 से बड़ा बदलाव करने से जा रहा है। IRCTC की साइट और ऐप पर Tatkal ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर को अपना आधार अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब केवल वही यात्री Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।

OTP वेरिफिकेशन भी होगा अनिवार्य

15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह नियम सभी बुकिंग मोड (ऑनलाइन, काउंटर और एजेंट) पर लागू होगा। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू और एक्टिव हो।


Aadhaar से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। जबकि बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।।

IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें

  • www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें।
  • ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें।
  • 12-अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें।
  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  • सहमति फॉर्म को स्वीकार करें और सबमिट करें।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपकी IRCTC प्रोफाइल में आधार स्टेटस ‘Verified’ दिखेगा।

Aadhaar-Verified यात्रियों को Master List में कैसे जोड़ें

Tatkal टिकट बुकिंग के समय केवल वही यात्री चुने जा सकेंगे जो Aadhaar से वेरीफाई हों। उन्हें Master List में जोड़ने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा:

  • लॉग इन करने के बाद ‘My Profile’ → ‘Master List’ में जाएं।
  • यात्री का नाम, जेंडर, जन्मतिथि और आधार नंबर भरें।
  • ID प्रूफ के तौर पर Aadhaar चुनें।
  • डिटेल्स सबमिट करें।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होते ही स्टेटस ‘Pending’ से ‘Verified’ में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकेंगे आधार डिटेल्स, OTP से होगा सारा काम; UIDAI कर रहा बड़ा बदलाव

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 18, 2025 11:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।