Tatkal Ticket Rules: रेलवे विभाग तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में 1 जुलाई 2025 से बड़ा बदलाव करने से जा रहा है। IRCTC की साइट और ऐप पर Tatkal ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर को अपना आधार अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब केवल वही यात्री Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी।
OTP वेरिफिकेशन भी होगा अनिवार्य
15 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह नियम सभी बुकिंग मोड (ऑनलाइन, काउंटर और एजेंट) पर लागू होगा। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू और एक्टिव हो।
Aadhaar से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। जबकि बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।।
IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें
प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपकी IRCTC प्रोफाइल में आधार स्टेटस ‘Verified’ दिखेगा।
Aadhaar-Verified यात्रियों को Master List में कैसे जोड़ें
Tatkal टिकट बुकिंग के समय केवल वही यात्री चुने जा सकेंगे जो Aadhaar से वेरीफाई हों। उन्हें Master List में जोड़ने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा:
वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होते ही स्टेटस ‘Pending’ से ‘Verified’ में बदल जाएगा।