Tatkal Train Ticket Booking: 1 जुलाई से बदल रहा है नियम, IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट; ये है प्रोसेस

Tatkal Train Ticket: आधार से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 9:32 PM
Story continues below Advertisement
नए नियम के बारे में रेलवे ने 10 जून को सर्कुलर जारी किया था।

Tatkal Train Ticket Rules: 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन टिकटों की बुकिंग अब आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए ही हो सकेगी। IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर के लिए आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक करा सकेंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी होगी। इस बारे में रेलवे ने 10 जून को सर्कुलर जारी किया था।

इतना ही नहीं 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। फिर चाहे यात्री ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक कर रहा हो, काउंटर से बुक कर रहा हो या फिर एजेंट के जरिए बुक करा रहा हो। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और एक्टिव हो।

IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट

  • www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
  • अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें।
  • अब ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और 'ऑथेंटिकेट यूजर’ सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद ऑथेंटिकेट यूजर पेज खुलेगा, जहां यूजर की प्रोफाइल डिटेल्स भरी जाएंगी।
  • 12-अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज कर 'वेरिफाई डिटेल्स एंड रिसीव OTP' बटन पर क्लिक करें।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  • सहमति यानि कनसेंट फॉर्म को पढ़कर कनसेंट चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें और सबमिट करें।
  • सफल ऑथेंटिकेशन पर कनफर्मेशन मैसेज शो होगा।
  • ऑथेंटिकेशन फेल होने पर अलर्ट मैसेज शो होगा। ऐसा होने पर डिटेल्स को दोबारा चेक करें।


ऑथेंटिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए 'माय अकाउंट' टैब में 'ऑथेंटिकेट यूजरलिंक' को सिलेक्ट करना होगा।

DA Hike: खुदरा महंगाई 6 साल के लो पर, तो क्या महंगाई भत्ते में फिर हल्की ही रहेगी बढ़ोतरी

आधार से पैसेंजर्स को कैसे करें ऑथेंटिकेट

  • www.irctc.co.in पर जाएं।
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर 'माय अकाउंट' टैब में 'माय प्रोफाइल' में 'एड/मॉडिफाई मास्टर लिस्ट' लिंक पर क्लिक करें।
  • 'एड/मॉडिफाई मास्टर लिस्ट' पेज पर नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कौन सी बर्थ चाहिए, कैटरिंग सर्विस विकल्प, सीनियर सिटीजन कंसेशन, ID कार्ड का टाइप जैसी डिटेल भरें।
  • ID कार्ड का टाइप में आधार/VID सिलेक्ट करें और आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद सबमिट कर दें।

Aadhaar से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।