Credit Cards

GST कलेक्शन अगस्त 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा, पिछले साल के मुकाबले 28% इजाफा

GST collections: लगातार छठे महीने GST से होने वाली आमदनी 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रही है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
गर हम जुलाई 2022 से तुलना करें तो अगस्त 2022 में GST कलेक्शन 4% तक घट गया है

GST collections: सरकार को GST से होने वाली कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल अगस्त में GST कलेक्शन बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले इस साल अगस्त में GST कलेक्शन 28% बढ़ा है। हालांकि अगर हम जुलाई 2022 से तुलना करें तो अगस्त 2022 में GST कलेक्शन 4% तक घट गया है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है, "लगातार छठे महीने GST से होने वाली आमदनी 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रही है।"

कुल GST कलेक्शन में से केंद्र सरकार के खाते में 24,710 करोड़ रुपए और राज्यों के खाते में 30,951 करोड़ रुपए गए। इसके अलावा इंटीग्रेटेड GST 77,782 करोड़ रुपए और सेस 10,168 करोड़ करोड़ रुपए है।


सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अगस्त 2022 तक पूरे साल का GST रेवेन्यू देखें तो यह पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा है। GST काउंसिल ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए जो कदम उठाए थे यह उसका असर है। अर्थव्यवस्था में सुधार से भी GST कलेक्शन में इजाफा हुआ है।"

कैसी रही GDP ग्रोथ?

जून तिमाही में शानदार जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) में बेस इफेक्ट का हाथ रहा। इसे इकोनॉमी में आ रही रिकवरी से भी मदद मिली। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने 31 अगस्त को जून तिमाही के जीडीपी के डेटा जारी किए। इस दौरान जीडीपी की ग्रोथ 13.5 फीसदी रही। यह जनवरी-मार्च की 4.1 फीसदी ग्रोथ के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

जून तिमाही की जीडीपी ग्रोथ पिछली चार तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही। लेकिन, यह इकोनॉमिस्ट्स और RBI के अनुमान से कम रही। RBI ने जीडीपी ग्रोथ पहली तिमाही में 16.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। इकोनॉमिस्ट्स को ग्रोथ 15 फीसदी रहने की उम्मीद थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।