Income Tax free country UAE : संयुक्त अरब अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खाड़ी देश की फिलहाल इनकम टैक्स (Income Tax) की पेशकश की कोई योजना नहीं है। यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी करों के लिहाज से स्वर्ग (tax haven image) की इमेज को खत्म करने के लिए कुछ हफ्ता पहले ही एक नई कंपनी लेवी (company levy) लगाई थी। फॉरेन ट्रेड मिनिस्टर थानी अल जियोदी ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।”
कॉरपोरेट टैक्स लागू करने का कर चुका है ऐलान
इस साल की शुरुआत में यूएई (UAE) ने कहा था कि वह खुद को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए 2023 में 9 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) की शुरुआत करेगा। उसने विशेष रूप से 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह के द्वारा मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस पर ग्लोबल मिनिमम टैक्स की दिशा में कदम बढ़ाने के कारण किया है। मंत्री ने कहा, यूएई (UAE) के नए कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) कारोबार जगत ने “पॉजिटिव रूप में” लिया है। अल जोउदी के मुताबिक, नई लेवी कंपनियों द्वारा फिलहाल चुकाई जाने वाली ज्यादातर फीस को रिप्लेस कर देगी।
बिजनेसेस को आगे बढ़ने के लिए सहायता देता है यूएई
पिछले महीने वित्त मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी यूनिस हाजी अल खूरी ने कहा था, “इनोवेशन और इनवेस्टमेंट के लिहाज से एक प्रमुख देश होने के नाते, यूएई (UAE) बिजनेसेस को स्थानीय और वैश्विक स्तर आगे बढ़ने के लिए सहायता देने में अहम भूमिका निभाता है। यूएई के मजबूक डबल टैक्स ट्रीटी नेटवर्क के साथ प्रतिस्पर्धी और सर्वश्रेष्ठ कॉरपोरेट टैक्स रेजीम में स्थायित्व से यूएई (UAE) की बिजनेस और इनवेस्टमेंट के लिहाज से दुनिया के बड़े हब के रूप में स्थिति मजबूत होगी।”
टैक्स हैवन की छवि खत्म करने की हो रही कोशिश
खाड़ी देश बिजनेस और आम लोगों के लिए टैक्स हैवन के रूप में अपनी छवि को ठीक करने के लिए पहले ही कई कदम उठा चुका है। उसने 2018 में 5 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (value added tax) की शुरुआत की थी। वह पहले से देश के फ्री जोन के नेटवर्क से संचालित होने वाली बीमा बैंकों और कंपनियों से उनके प्रॉफिट का 20 फीसदी टैक्स लेता है।