ITR Filing: लास्ट डेट में बचे हैं बस 5 दिन, क्या सरकार बढ़ाएगी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख?

ITR Filing for AY22-23: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को 31 जुलाई तक टैक्स फाइल करने की याद दिला रहा है और यह भी कह रहा है कि अंतिम तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
ITR Return दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई है

टैक्सपेयर्स और विभिन्न एसोसिएशंस की तरफ अपील किए जाने के बावजूद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) और सरकार का बार-बार यही कहना है कि आयकर रिटर्न (ITR Return) दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। सरकार पिछले दो सालों से लगातार ITR दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा रही है, लेकिन इस बार उसका कहना है कि असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ऐसा कोई तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।

ITR फाइलिंग: सरकार ने क्या कहा?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर लोगों को 31 जुलाई तक टैक्स रिटर्न फाइल करने की याद दिला रहा है। साथ ही वह यह भी कह रहा है कि ITR भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। सोमवार 25 जुलाई को किए एक ट्वीट में विभाग ने कहा, " "

“असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 3 करोड़ से अधिक लोग 25 जुलाई, 2022 तक अपना ITR भर चुके हैं। इस साल ITR भरने करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 है। अगर आपने अभी तक अपना ITR नहीं भरा है तो, हम आपसे यहां जल्द से जल्द अपना ITR भरने की अपील करते हैं।”


यह भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ का अनुमान, FY23 में 7.4% रहने की जताई उम्मीद

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही नहीं, बल्कि रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने भी साफ किया है कि ITR भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स विभाग का पोर्टल पूरी तरह से सही काम कर रहा है। हालांकि इस बीच कुछ टैक्सपेयर्स ने वेबसाइट में गड़बड़ियां होने का दावा किया है।

ITR फाइलिंग की समय सीमा बढ़ाने के सवाल पर बजाज ने कहा, “लोगों को लगा कि अब तारीखों को बढ़ाना आम बात हो गई है। इसलिए वे शुरू में रिटर्न भरने में थोड़े सुस्त थे। लेकिन अब हमें रोजाना 15 लाख से 18 लाख के बीच रिटर्न मिल रहा है। यह आने वाले दिनों में थोड़ा बढ़कर 25 लाख से 30 लाख तक हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि आमतौर पर रिटर्न दाखिल करने वाले कई लोग इसे भरने के लिए अंतिम दिन का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा, "अभी तक, ITR फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बारे में कोई विचार नहीं है।"

टैक्सपेयर्स और एसोसिएशन तारीख बढ़ाने की कर रहे हैं मांग

टैक्सपेयर्स और कई एसोसिएशंस पहले ही ITR भरने की समय सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार से संपर्क कर चुके है। एडवोकेट्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स प्रैक्टिशनर्स के संगठन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (AIFTP) ने वित्त मंत्रालय और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रतिनिधियों से मिलकर ITR भरने की समय सीमा एक महीने बढ़ाने की मांग की है। गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI) ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 31 अगस्त तक समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 26, 2022 10:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।