MCD: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम दिल्ली (MCD) ने अपनी वन-टाइम प्रॉपर्टी टैक्स एमनेस्टी स्कीम सुनियो का टाइम पीरियड बढ़ा दिया है। पहले इस स्कीम की टाइमलाइन 30 सितंबर थी। अब SUNIYO-2025-26 स्कीम की आखिरी तारीख तीन महीने बढ़ा दी है। अब लोग इस योजना का फायदा 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे। पहले इसकी समयसीमा 30 सितंबर तय की गई थी।
नई समयसीमा में योजना की शर्तें लगभग वही रहेंगी, बस 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच टैक्स भरने वालों को बेसिक टैक्स अमाउंट पर 2% लेट फीस भी देनी होगी।
यह योजना 1 जून को शुरू हुई थी और अब तक 1.16 लाख टैक्सपेयर्स ने इसमें हिस्सा लिया है। इसके जरिए MCD को करीब 370 करोड़ रुपये की आय हुई है। खास बात यह है कि 65,874 नए प्रॉपर्टी मालिकों ने पहली बार टैक्स भरा, जिससे अकेले 187.8 करोड़ रुपये की वसूली हुई।
फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में अब तक MCD ने कुल 2,111 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स से जुटाए हैं। यह पिछले साल की तुलना में 22.5% ज्यादा है, जबकि टैक्स चुकाने वालों की संख्या में भी 18% की बढ़ोतरी हुई है। MCD का कहना है कि डेडलाइन बढ़ने से और ज्यादा लोग योजना का फायदा उठा सकेंगे और टैक्स बेस भी मजबूत होगा।