टैक्स मामलों के कुछ एक्सपर्ट्स हाल में पेश किए गए नए टैक्स बिल को अहम रिफॉर्म बता रहे हैं, जिससे देश के टैक्स ढांचे को आधुनिक और आसान बनाने में मदद मिलेगी। नया इनकम टैक्स बिल 2025 65 साल पुराने इनकम टैक्स कानून, 1961 की जगह लेगा। इस बिल में सेक्शन को बढ़ाकर प्रावधानों की रीस्ट्रक्चरिंग की गई है, जबकि इसकी कुल लंबाई को कम किया गया है। इससे कानून को लेकर स्पष्टता बढ़ी है और इसकी व्याख्या करना आसान हुआ है।